Kanpur में ट्रक में लगी भीषण आग: कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू, कोई भी जनहानि नहीं
On
कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क पर खड़े ट्रक में आग लग गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने दमकलकर्मियों की सहायता से आग पर काबू पा लिया।
बर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रिया हॉस्पिटल के सामने बर्रा बाईपास पर खड़े ट्रक में सुबह तीन बजे के करीब आग लग गई। आग को तेजी से फैलता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और हादसे को टाल दिया गया। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।