Kanpur: युवक के सिर में हेलमेट घुसने से मौत: तेज रफ्तार लोडर ने मारी थी टक्कर, बेटे का फटा बैग लेकर घूमता रहा बदहवास पिता

Kanpur: युवक के सिर में हेलमेट घुसने से मौत: तेज रफ्तार लोडर ने मारी थी टक्कर, बेटे का फटा बैग लेकर घूमता रहा बदहवास पिता

कानपुर, अमृत विचार। रफ्तार की मार रोजाना लोगों की जान ले रही है। इसके बाद भी लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। बुधवार को जूही थानाक्षेत्र में घर से ड्यूटी पर निकले बाइक सवार को तेज रफ्तार लोडर सवार ने टक्कर मार दी। इससे वह अनियंत्रित होकर फिसलते सड़क पर गिर गया। 

इस दौरान लगाया हेलमेट हादसे में उसके सिर में घुस गया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। आनन-फानन सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानरकारी दी। 
  
जूही के परमपुरवा इलाके में रहने वाले राजेंद्र प्रजापति का 30 वर्षीय पुत्र सौरभ प्रजापति उन्नाव की एक चमड़ा फैक्ट्री में काम करता था। रोज की तरह वह बुधवार सुबह 10 बजे घर से रोज की तरह डयूटी पर निकला था। वह जैसे ही जूही खलवा पुल के पास पहुंचा ही था कि ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। 

इससे वह उछल कर गिरा और लगाया हुआ हेलमेट सिर में ही घुस गया। जिससे तेजी से रक्तस्त्राव होने लगा। हादसे में वहां पर अफरातफरी मच गई। भीड़ ने लोडर को घेर लिया। इस दौरान चालक मौका पाकर भाग निकला। लोगों ने उसे किसी तरह पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी सांसे थम गई। 

परिजनों ने बताया कि लोडर चालक तेज रफ्तार में था जल्दबाजी में उसने टक्कर मार दी। परिजनों ने बताया कि सौरभ, अमन, पूजा व पारूल में सौरभ सबसे बड़ा था। हादसे के बाद मां मंजू व पित बदहवास हो गए। पिता अपने बड़े बेटे का फटा बैग लेकर पोस्टमार्टम हाउस में घूमते रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत: परिजन बोले- युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर मार डाला, हड़पे लाखों रुपये

 

ताजा समाचार

अमरोहा : महिलाओं के सम्मान के साथ सजेगी मुशायरे की महफिल, 8 कवि बांधेंगे समा
Bahraich News : नाबालिग से दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने दी 20-20 साल की सजा, 14 हजार का लगाया जुर्माना
प्रयागराज : अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण किसी वादकारी को 'रेमेडी लेस' नहीं छोड़ा जा सकता
राजस्व बढ़ाने के लिए CM Yogi का निर्देश, बोले-ईंट बनाने के लिए उपजाऊ मिट्टी का न करें प्रयोग
Kanpur में राजगीर से लूटपाट: सीने पर तमंचा लगाकर जेब से रुपये निकाले, घटना के 9 महीनों के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रयागराज : गैंगस्टर एक्ट मामले में अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई टली