Kanpur में यातायात की बेढंगी चाल पर बिफरे जनप्रतिनिधि; अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास, जानिए पूरा मामला

Kanpur में यातायात की बेढंगी चाल पर बिफरे जनप्रतिनिधि; अधिकारियों की जमकर लगाई क्लास, जानिए पूरा मामला

कानपुर, अमृत विचार। शहर में जाम और वाहनों की बेढंगी चाल से जनप्रतिनिधि भी खासे तंग हैं। मेट्रो का निर्माण कार्य इस समस्या में कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। सोमवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में इसे लेकर जन प्रतिनिधि कई बार नाराज हुए। यातायात व्यवस्था में सुधार और रुके प्रोजेक्टों को धरातल पर उतारने में हो रही देरी को लेकर प्रशासन और विभागीय अधिकारियों पर सवालों की बौछार करते हुए उन्हें कठघरे में खड़ा किया। इसके चलते बैठक में ग्रामीण मुद्दों को कम समय मिला, मात्र 10 परियोजनाओं पर ही चर्चा हो सकी। 

सरसैयाघाट चौराहा स्थित सभागार में मिश्रिख के सांसद अशोक कुमार रावत की अध्यक्षता में हुई दिशा की समीक्षा बैठक में शहर का विकास, यातायात, कब्जे, जलापूर्ति, गंगा प्रदूषण के मुद्दे प्रमुखता से उठे। यातायात समस्या पर मेट्रो अधिकारियों पर नाराज होते हुए मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा कि मेट्रो के अधिकारी नगर निगम से बिना अनुमति लिए मेट्रो स्टेशनों पर दुकानें बनवा रहे हैं। इसका टैक्स भी जमा नहीं किया जा रहा है। इस पर अधिकारी ने डीपीआर के अनुसार काम होने की बात कही। मेयर ने कहा कि मेट्रो ने तुलसी उपवन आधा खराब कर दिया है। पूरे शहर की सड़कें बिगाड़ दी हैं।

इसी दौरान मेट्रो अधिकारियों से विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि यूनिवर्सिटी के बगल से रामा डेंटल की सड़क खराब हो गई है। एक साल से सड़क जर्जर है, लोग परेशान हैं। जवाब के लिए मेट्रो के सीपीएम ने कहा कि सड़क के बीच में पानी लीकेज की समस्या है। सड़क जल्द बन जाएगी, लेकिन जल निगम का सहयोग चाहिए। उनकी इस बात पर एमएलसी अरुण पाठक बिफर पड़े और बोले, कितनी दूरी पर यह समस्या है।

इस पर सीपीएम पहले सही जवाब नहीं दे पाए फिर बोले, 50 मीटर पर दिक्कत है। अरुण पाठक ने सवाल उठाया कि बाकी 1150 मीटर सड़क पर काम क्यों नहीं किया। बैठक में विधायक राहुल बच्चा, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वपनिल वरुण, एमएलसी सलिल विश्नोई, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, केडीए वीसी, सीडीओ दीक्षा जैन उपस्थित रहीं।

मार्च तक शुरू हो जाए सभी रुके प्रोजेक्ट पर काम

मिश्रिख सांसद ने कहा कि सेतु निगम मंधना से जरीब चौकी तक बनने वाले एलिवेटेड रेल ट्रैक की नापजोख में लापरवाही बरत रहा है। रामादेवी से गोल चौराहा तक एलिवेटेड रोड का निर्माण, फजलगंज से दीप सिनेमा तिराहा तक फ्लाईओवर, रानीघाट से ट्रांसगंगा पुल का निर्माण कब शुरू होगा। पनकी पड़ाव ओवरब्रिज के लिए मंत्री से बातचीत चल रही है। मार्च से पहले इन सभी योजनाओं पर काम शुरू होना है।  

पार्कों से कब्जे हटाएं, शौचालय बनाएं

सांसद रमेश अवस्थी ने नगर आयुक्त से सवाल किया कि शहर में कितने पार्क हैं, क्या सुरक्षा है, कितने माली हैं, इसकी जानकारी दें। पार्कों में कब्जे और शौचालय नहीं होने की शिकायते है। सांसद ने जिलाधिकारी से कहा पार्कों में माली के नाम और फोन नंबर लिखाएं। नगर निगम के पार्क, स्कूल और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है। 

पनकी मंदिर में बने कॉरिडोर

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि पनकी मंदिर में कॉरिडोर बनना चाहिए। इस पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्ताव बनाए जाने की बात कही।

सोलंकी ने सीसामऊ नाले से हटे लोगों के लिए मांगे घर

विधायक नसीम सोलंकी ने बैठक में सीसामऊ नाले पर रह रहे लोगों को हटाए जाने का मुद्दा उठाते हुए विस्थापितों को आवास देने की मांग उठाई।

रात में जेनरेटर बंद कर दूषित पानी गंगा में गिराते

फैक्ट्रियों में रात में जेनरेटर बंद कर दूषित पानी सीधे गंगा में भेजने के मुद्दे पर सांसद रमेश अवस्थी ने पूछा कि सभी जेनरेटर सेटों पर कैमरे क्यों नहीं लगाए जाते हैं। रात में जेनरेटर बंद कर दिया जाता और नालों का पानी सीधा गंगा में गिराया जाता है। 

अधूरे काम भी दिखाए 100 फीसदी पूरे

अधिकारियों ने बैठक में अधूरे कामों को भी 100 फीसदी पूरा दिखा दिया। बुकलेट में अमृत योजना के तहत महाबलीपुरम पार्क, आवास विकास तीन में निर्माण के लिए 4.99 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। इसमें बजट पूरा खर्च किए बिना 100 फीसदी काम पूरा दिखा दिया। 

जिन गांवों में टंकी बनी, वहां जलापूर्ति नहीं

विधानसभा अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने कहा कि सरसौल के सलेमपुर में तीन साल से पानी की टंकी नहीं बन पाई है। जिन गांवों में टंकी बन गई है, वहां पानी नहीं पहुंचा है। चौबेपुर ब्लाक प्रमुख ने कहा गांव में नल से जलापूर्ति में एक गिलास भरने में 20 मिनट लगता है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि घाटमपुर में सड़कें खुदी पड़ी हैं।