Kanpur में कांग्रेसियों का प्रदर्शन: गिनाई समस्याएं, बोले- शहर में चारों तरफ धूल का गुबार, खराब स्ट्रीट लाइटें और कूड़े का लगा अंबार

Kanpur में कांग्रेसियों का प्रदर्शन: गिनाई समस्याएं, बोले- शहर में चारों तरफ धूल का गुबार, खराब स्ट्रीट लाइटें और कूड़े का लगा अंबार

कानपुर, अमृत विचार। कांग्रेसियों ने नगर निगम में पहुंचकर प्रदर्शन किया। तमाम समस्याओं को गिनाते हुए उनकी निराकरण के लिए नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा। 

उन्होंने कहा कि शहर के दक्षिण क्षेत्र में कूड़ा करकट का अंबार लगने से लोगों का जीवन नारकीय हो गया है। हर तरफ गंदगी होने से मच्छरों का आतंक बढ़ गया है।वहीं सड़कों की दशा अत्यन्त दयनीय हो चुकी है। जिसमें परमपुरवा, बारादेवी के अलावा बर्रा, निराला नगर, नौबस्ता पश्चिम, रतन लाल नगर आदि क्षेत्रों में आवागमन की असुविधा के चलते सभी को काफी दिक्कतें हो रही हैं। यदि यही स्थिति रही तो कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।

बताया कि शहर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। ऐसे में, बेसहारा लोगों के लिए सभी रैन बसेरो की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें कंबल आदि की व्यवस्था की जानी चाहिए। इसके अलावा चौराहो पर अलाव जलवाने की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं शहर के दक्षिणी जोन में अधिकतर स्ट्रीट लाईटों के बन्द होने से रात के समय सडकों पर अंधेरा होने की बात कही। बताया कि रात में असामाजिक तत्व सक्रिय होकर वारदातों को अंजाम देते हैं। जिससे समाज मे भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसलिए बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को सुधारा जाए। 

यह भी पढ़ें- Kanpur में वैन व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत: हादसे में एक युवक की मौत, दो गंभीर, हेलमेट नहीं लगाए थे बाइकसवार