Kanpur: पेयजल संकट हुआ दूर, अब इन मोहल्लों में मिलेगा भरपूर पानी, जलकल ने फोड़ा था केस्को पर ठीकरा

Kanpur: पेयजल संकट हुआ दूर, अब इन मोहल्लों में मिलेगा भरपूर पानी, जलकल ने फोड़ा था केस्को पर ठीकरा

कानपुर, अमृत विचार। मालरोड में गुरुवार को फटी पेयजल लाइन से पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई। पेयजल लाइन की मरम्मत कर फूलबाग जोनल पंपिंग स्टेशन से पानी की सप्लाई की दोपहर में टेस्टिंग हुई। इसके बाद शाम को पानी का संकट झेल रहे 12 मोहल्लों में पेयजल की सप्लाई की गई। जल निगम के अवर अभियंता अनुराग सिंह ने बताया कि रविवार सुबह से इटावा बाजार, फूलबाग, कुरसवां, पटकापुर, हूलागंज में सामान्य रूप से पानी की सप्लाई होगी।

रिजर्व बैंक माल रोड के सामने गुरुवार को सड़क पर फव्वारा फट गया था। लाइन फटने की जानकारी मिलते ही बैराज प्लांट से जोनल पंपिंग स्टेशन फूलबाग से होने वाली जलापूर्ति बंद कर दी गई, जिससे प्लांट से जुड़े 12 मोहल्लों में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। जल कल के अधिकारी जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि केस्को ने खोदाई कार्य के दौरान जल निगम की पेयजल लाइन को तोड़ दिया है और मजदूर भाग खड़े हुये। 

जल निगम ने शनिवार को पेयजल लाइन जोड़कर देर शाम पेयजल की सप्लाई लाइन से शुरू कर दी। जल निगम के अवर अभियंता अनुराग सिंह ने बताया कि केस्को को पेयजल लाइन तोड़ने की वजह से शनिवार को नोटिस जारी कर दी है और स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद अगला कदम उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Exclusive: नई सड़कों की सुरक्षा करेंगे कानपुर नगर निगम के 12 अभियंता, जोनवार अधिकारियों की होगी जिम्मेदारी, विभागों से मांगी गई NOC

 

ताजा समाचार