अयोध्या: जयराजपुर-तुलापुर संपर्क मार्ग की हालत बद्तर, बड़े-बड़े गड्ढे झेल रही है दस हजार की आबादी

मिल्कीपुर/अयोध्या, अमृत विचार। तहसील क्षेत्र के मिल्कीपुर- अमानीगंज रोड से निकलने वाला जयराजपुर से तुलापुर संपर्क मार्ग की हालत बद से बद्तर हो गई है। इस रोड पर चलना मतलब खतरा मोल लेना है। समूची रोड उखड़ गई है। ग्रामीणों ने कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से मार्ग दुरुस्त कराने का आग्रह किया लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात जैसा ही निकला।
जयराजपुर से तुलापुर संपर्क मार्ग की इतनी दुर्दशा है कि इस मार्ग पर पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है। जयराज पुर निवासी राहुल पाण्डेय ने बताया कि सड़क पर काली गिट्टी पूरी उखड़ गई है। काली गिट्टी के नीचे जो बड़े-बड़े बोल्डर (बड़ी गिट्टी) पड़े थे, वह भी इकट्ठा हो चुके हैं। जिसकी वजह से रोड पर जगह-जगह बड़े गड्ढे हो गए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि आवागमन पूरी तरह बाधित है। इस मार्ग के जर्जर होने से करीब दस हजार की आबादी जो अगल बगल के गांवों में रहते हैं। उनको काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जयराज पुर,पासिन पुरवा, बलदेव तिवारी का पुरवा, पिपरी एवं तुलापुर में रहने वाले लोगों को आवागमन में काफी असुविधा बनी हुई है।
मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहनों के आने से जो मार्ग पर गिट्टियां हैं वह भी उखड़ कर दूर जाकर गिर रही हैं। कहा कि रोड पर आने-जाने वाले कई लोग गिर कर चोट खा चुके हैं। सरकार गड्ढा मुक्त सड़क का अभिमान चलाती है लेकिन इस रोड को कोई देखने तक नहीं आ रहा है।
ये भी पढ़ें -Lok Sabha Elections 2024: रायबरेली और अमेठी में सपा के सहयोग से कांग्रेस की संभावनाओं को मिला बल