Kanpur: भांजी का तिलक चढ़ाने बेंगलुरू से आया था युवक; लौटते समय हुआ ट्रेन हादसे का शिकार, परिजनों ने उठाए ये सवाल...

Kanpur: भांजी का तिलक चढ़ाने बेंगलुरू से आया था युवक; लौटते समय हुआ ट्रेन हादसे का शिकार, परिजनों ने उठाए ये सवाल...

कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में भांजी का तिलक चढ़ाने बेंगलुरु से पहुंचे मामा का शव रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेन से हादसा का शिकार होना बताया। वहीं परिजनों ने उसके साथ अनहोनी की आशंका जाहिर की। परिजनों का कहना था कि गेस्ट हाउस में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह तकरीबन आधा किमी दूर नई लाइन रेलवे ट्रैक के पास कैसे पहुंच गया। पुलिस ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

कानपुर देहात के थाना अकबरपुर के ग्राम इकघरा निवासी लाला का 19 वर्षीय पुत्र राज बेंगलुरु में एक फैक्ट्री में काम करता था। उसके ममेरे भाई विक्रम ने बताया कि वह शुक्रवार को भांजी के तिलक में शामिल होने के लिए रेहुरी गांव आया था। बताया कि यहां वह कार्यक्रम में सबके साथ शामिल हुआ। इसके बाद सभी लोग अपने-अपने घरों को निकलने लगे। 

विक्रम के अनुसार पनकी पुलिस ने उसे शनिवार को घटना की सूचना देकर वाट्सएप पर फोटो भेजकर पहचान कराई। जिस पर उसकी पहचान हो गई। जिसके बाद उन लोगों के होश उड़ गए। उन लोगों का कहना था कि वह न्यू भीमसेन लाइन की तरफ सुनसान में क्या करने गया था। आरोप लगाया कि जरूर उसके साथ कोई घटना हुई है। घटना के बाद मां गुड्डी, भाई जितेंद्र, अर्जुन, और नंदू का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हादसे से मौत की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पशु चिकित्सालय के एंबुलेंस चालक की संदिग्ध हालत में मौत; परिजनों में मची चीख पुकार