कानपुर में बाजारों में साप्ताहिक बंदी निर्धारित: जनवरी से दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा आदेश, यहां जानें- किस दिन कहा की दुकानें रहेंगी बंद...
कानपुर, अमृत विचार। जिले में साप्ताहिक बंदी का जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने खाका तैयार किया है। साप्ताहिक बंदी के लिए रविवार, सोमवार, मंगलवार व बुधवार का दिन निर्धारित किया गया है। किस दिन कौन सी बाजार बंद रहेगी, इसका आदेश जिलाधिकारी ने जारी किया है।
साप्ताहिक बंदी का नया आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा, जो नए साल से दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा। बंदी में बिठूर, घाटमपुर व बिल्हौर में दुकानें व वाणिज्य अधिष्ठान भी शामिल किए गए हैं।
सोमवार को बंद रहेंगी ये बाजार
कल्याणपुर, जाजमऊ, लाल बंगला, गुमटी नंबर 5 रेलवे क्रासिंग से कालपी रोड, नसीमाबाद, बंबारोड, कौशलपुरी, श्रीनगर, दर्शनपुरवा, रामकृष्ण नगर, रंजीत नगर, नारायण पुरवा, सरोजनी नगर, जेके मंदिर की दुकानें व वाणिज्य अधिष्ठान।
इन बाजारों में मंगलवार को बंदी
बाबूपुरवा लेबर कालोनी, किदवईनगर, बाकरगंज, बगाही, गोविंदनगर, सीसामऊ, पीरोड, जवाहरनगर, नेहरू नगर, ब्रम्हनगर, शास्त्री नगर, विजय नगर, ग्वालटोली के बाजार, चंद्रिका देवी बाजारा, पीरोड से दर्शनपुरवा मंडी, खलासी लाइन, सैलून की सभी दुकानें, विष्णुपुरी, लेनिनपार्क से आनंद बाग चौराहा, निराला नगर, साकेत नगर, बारादेवी चौराहा, हमीरपुर रोड, गौशाला चौराहा, बर्रा दबौली गुजैनी, विश्व बैंक, कर्रही, जरौली, जूही, बसंती नगर, यशोदा नगर की दुकानें मंगलवार को बंद रहेंगी।
इन बाजरों में रविवार को बंदी
नयागंज, चुन्नीगंज, इंडस्ट्रीयल स्टेट दादानगर, फजलगंज, मालरोड, चुन्नीगंज चौराहा से मरे कंपनी चौराहा तक, लाल इमली, मेस्टन रोड, बिरहाना रोड, आर्यनगर, स्वरूप नगर, अस्सी फिट रोड, पुराना सीमामऊ, काहूकोठी, लाठी मोहाल, मूलगंज, राम नारायण बाजारा, हटिया, इटावा बाजार, चावल मंडी, कराची खाना, पटकापुर, कलक्टरगंज, कोपरगंज, लाटूश रोड, नई सड़क, धनकुट्टी, सब्जी मंडी, कैनाल रोड, रतनलाल नगर, हरवंश मोहाल, दानाखोरी, हूलागंज, नेहरू नगर, कुली बाजार, नबाबगंज, प्रेमनगर, हर्षनगर, चमनगंज, इफ्तिखाराबाद, कानपुर टेरनी में सभी वाणिज्य अधिष्ठान, बकरमंडी, सभी स्पेयर पार्ट्स की दुकानें, वनस्पति के थोक विक्रेता, काकादेव पांडुनगर की दुकानें व वाणिज्य अधिष्ठान, सरोजनी नगर में सभी आरा मशीनें, नवीन मार्केट, पीपीएन मार्केट और सोमदत्त प्लाजा रविवार बंद रहेंगे।
ये भी पढ़ें- Prayagraj News : जिला न्यायाधीशों को पक्षकारों द्वारा प्रस्तुत तर्कों पर सावधानीपूर्वक विचार करने का निर्देश