Auraiya: विद्युत विभाग का सहायक कार्यकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

Auraiya: विद्युत विभाग का सहायक कार्यकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा

औरैया, अमृत विचार। सेवानिवृत्त कर्मचारी से रिश्वत लेने के जुर्म में बिजली विभाग में काम करने वाले कर्मचारी को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथो पकड़ा। टीम ने आरोपी कर्मचारी को कानपुर के रतनलाल नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास पीड़ित से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर गोविंद नगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी की पेंशन फाइल व अन्य कार्यों को पूरा कराने के लिए उसे छह महीने से इधर उधर घुमा रहा था। इसके बाद रिश्वत के जरिए फाइल पास कराने का आश्वासन दिया गया। सेवानिवृत्त कर्मचारी ने मामले में एंटी करप्शन टीम कानपुर से संपर्क किया। टीम ने बिजली विभाग के कर्मचारी को पीड़ित से 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

थाना चकेरी रामपुरम कंचन बिहार कानपुर निवासी सेवानिवृत लेखाकार अनिल कुमार शर्मा ने एंटी करप्शन टीम को पांच अप्रैल को शिकायत की थी। कहा कि वह औरैया विद्युत वितरण खंड दक्षिणांचल कार्यालय में 10 मार्च 2016 से 30 जून 2023 तक तैनात थे। 30 जून 2023 को वह सेवानिवृत्त हो गए।

इसके बाद पेंशन व चार माह के मेडिकल अवकाश के संबंध में वेतन स्वीकृति को लेकर उन्होंने औरैया कार्यालय के कई चक्कर लगाए। तीन माह पूर्व मेडिकल अवकाश का वेतन निगम से जारी हो गया। लेकिन, न पेंशन की फाइल निगम को भेजी गई और न ही जारी वेतन का भुगतान किया गया। इसे रोककर अधिशासी अभियंता कार्यालय औरैया के सहायक कार्यकारी संदीप कुमार दुबे ने उससे 40 हजार रुपये की रिश्वत की मांग रखी।

काफी बातचीत के बाद 10 हजार रुपये में बात बनी।मामले में सेवानिवृत्त बिजली कर्मी ने एंटी करप्शन टीम से रिश्वत लेने की बात कही और न्याय की गुहार लगाई। इस पर एंटी करप्शन टीम ने पूरी योजनाबद्ध तरीके से तानाबाना बुना। मोबाइल फोन पर पीड़ित व आरोपी के बीच बातचीत के बाद कानपुर के रतनलाल नगर में लेनदेन की बात तय हुई।

मंगलवार शाम साढ़े सात बजे के बाद एंटी करप्शन की टीम व पीड़ित निश्चित स्थान पर पहुंचे।जैसे ही सहायक कार्यकारी कर्मचारी को पीड़ित ने 10 हजार रुपये दिए एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगे  हाथो पकड़ लिया। आरोपी को रुपयों के लेनदेन के मामले में सबूत सहित गोविंद नगर थाना ले जाया गया।

जहां एंटी करप्शन टीम ने मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोपी को जेल भेजा।मामले की पूरी जानकारी होने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों में खलबली मच गई। पीड़ित अनिल कुमार शर्मा औरैया बिजली घर कार्यालय में 30 जून 2023 से पहले लेखाकार पद पर तैनात थे। इनकी देखरे

यह भी पढ़ें- प्रयागराज: लोकसभा चुनाव के दिन हाईकोर्ट में अवकाश घोषित