महाराष्ट्र में MVA ने की सीट बंटवारे की घोषणा, उद्धव 21, कांग्रेस 17 और शरद पवार की पार्टी इतनी सीटों पर लड़ेगी चुनाव
मुंबई। महाराष्ट्र में विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन ने मंगलवार को राज्य की 48 लोकसभा सीटों के लिए सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया। सीट बंटवारे के तहत उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
वहीं कांग्रेस 17 तथा शरद पवार की नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एमवीए गठबंधन की ओर से आज यहां संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में सभी सहयोगी दलों की मौजूदगी में यह घोषणा की गयी। मुख्य दावेदारों ने हालांकि पहले ही अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तथा शेष आने वाले दिनों में घोषित की जायेगी।
एमवीए के सूत्रों ने कहा कि ज्यादातर सीटों पर जीत की संभावना के आधार पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। पवार ने कहा कि गठबंधन सहयोगियों के बीच एक भी सीट पर कोई मतभेद नहीं है। वहीं ठाकरे ने लोकतंत्र को बचाने के बड़े उद्देश्य के मद्देनजर गठबंधन पर सीटों पर चुनाव लड़ने का दबाव नहीं बनाने के लिए छोटे दलों की सराहना की।
ये भी पढ़ें- तमिलनाडु: ED ने DMK के पूर्व पदाधिकारी जाफर सादिक और अन्य के परिसरों पर मारे छापे