अमरोहा : नगर पालिका के ठेकाकर्मी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले माता-पिता व बहनोई पर मुकदमा दर्ज

अमरोहा : नगर पालिका के ठेकाकर्मी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले माता-पिता व बहनोई पर मुकदमा दर्ज

अमरोहा,अमृत विचार। नगर पालिका के ठेकाकर्मी की मौत के मामले में पुलिस ने माता-पिता और बहनोई के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पत्नी की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए नौगांवा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतक की पत्नी का आरोप था कि उसके पति के हिस्से की जमीन सास ससुर ने अपने दामाद के नाम कर दी थी।

दरअसल, थाना मंडी धनौरा क्षेत्र के गांव देहरा निवासी भगवत उर्फ नकुल नगर पालिका अमरोहा में प्रकाश विभाग में ठेके के पद पर लाइनमैन था। उसकी शादी नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव जब्दा निवासी स्वाति के साथ हुई थी। परिवार में बेटा भानु प्रताप और बेटी काव्या है। फिलहाल भगवत मंडी धनौरा मार्ग पर एक किराए के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह से काफी दिन से भगवत मानसिक रूप से परेशान था। मंगलवार को ड्यूटी करने के बाद किराए के मकान में वापस लौटा। भगवत ने रात में किसी समय आम के बाग में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह उसका शव फंदे पर लटका मिला। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली तो उसकी जेब में एक सुसाइड नोट मिला था। इसमें उसने परिजनों और रिश्तेदारों को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद उसकी पत्नी ने तहरीर दी और पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मृतक की पत्नी स्वाति की तहरीर पर उसके पिता सेवाराम, माता गीता व बहनोई मनोज के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसने के मामले में मुकदमा किया गया है।

ये भी पढ़ें : अमरोहा: गंगा में नहाते वक्त बड़ा हादसा, तीन युवक डूबे...दो की मौत, एक को बचाया

ताजा समाचार

अखिलेश यादव ने की मांग- कोविशील्ड मामले की हो उच्च स्तरीय न्यायिक जांच, जिम्मेदार लोगों पर चले मुकदमा
Kanpur Theft: साउथ में चोरों ने पुलिस गश्त की खोली पोल...सात घरों में धावा बोलकर लाखों का माल किया पार
गोंडा: सपा प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने किया नामांकन, दो सेट में दाखिल किया पर्चा
करीब 80 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जांच में कुछ नहीं मिला: पुलिस 
IPL 2024: हार्दिक पांड्या और MI के खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन...मैच के दौरान धीमी ओवरगति के लिए जुर्माना
शाहजहांपुर: सिर पर पोल गिरने से मजदूर की मौत, ग्रामीणों का हंगामा, शव को पोस्टमार्टम ले जाने से किया इनकार