मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अमरोहा में, जनसभा को करेंगे संबोधित

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में होगी जनसभा, मतदाताओं को साधने की करेंगे कोशिश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अमरोहा में, जनसभा को करेंगे संबोधित

रहरा/बुरावली/अमृत विचार। रहरा में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वह भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में चुनाव में मतदान के लिए जोश भरेंगे। भाजपा प्रत्याशी के लिए मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर सोमवार को भाजपा पदाधिकारियों व प्रशासन ने तैयारियां पूरी कीं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सोमवार देर शाम जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी व एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने तैयारियां देखीं। 

रहरा के प्रकाश वीर शास्त्री इंटर कॉलेज के मैदान में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे। वह यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अमरोहा लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान होगा। इसके लिए प्रचार प्रसार चल रहा है। 23 दिनों में मुख्यमंत्री तीसरी बार अमरोहा आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम को लेकर पंडाल, मंच, हेलीपैड व मैदान स्थल सब तैयार है। अमरोहा सीट से भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा होगी। डीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने जनसभा स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा लिया।

डीएम व एसपी ने हेलीपैड, मंच पंडाल व मैदान का निरीक्षण किया। सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने मार्ग पर वाहनों का डायवर्ट भी किया है। जनसभा स्थल के आसपास पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है। सुरक्षा में 750 पुलिसकर्मी लगाए गए हैं। एसपी कुवंर अनुपम सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की जनसभा के लिए मुरादाबाद, बिजनौर ,रामपुर, संभल, अमरोहा पांच जिलों की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स मुस्तैद रहेगी। अर्ध सैनिक बल और पीएसी कर्मी भी मौजूद रहेंगे

12 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे मुख्यमंत्री 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहरा में 12 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया है। करीब 45 मिनट तक मुख्यमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी, ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह खड़गवंशी, भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवर सिंह तंवर, नगर पालिका अध्यक्ष राजपाल सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष ललित तंवर, सेक्टर संयोजक सरोज गुर्जर, पिंटू भाटी, गंगा शरण एडवोकेट, सेक्टर संयोजक रूप किशोर प्रजापति, ईश्वर चंद आदि लोग उपस्थित रहेंगे।

रहरा रोड पर वाहनों का संचालन रहेगा बंद, वैकल्पिक मार्गों से ही गुजरेंगे

  • संभल गवां की ओर से आने वाले भारी वाहनों को बुलंदशहर की ओर भेजा जाएगा
    गंवा से रहरा होकर हसनपुर गजरौला जाने वाले वाहनों को आदमपुर मोड़ से डाइवर्ट कर ढ़वारसी की ओर भेजा जाएगा जो उझारी होकर वाहन गुजरेंगे।
  • हसनपुर से बुलंदशहर या गंवा को जाने वाले वाहन बुरावली चौराहे से उझारी की ओर भेजे जाएंगे।

ये भी पढे़ं : अमरोहा : ग्राम प्रधान के पिता की सिर में गोली मारकर हत्या, पुलिस की तीन टीमें जांच के लिए गठित



ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...