गेहूं खरीद: पीसीयू को मिला 42 हजार एमटी गेंहू खरीद का लक्ष्य

गोंडा में 6 एजेसियों को मिली है गेंहू खरीद की जिम्मेदारी, बनाए गए 112 क्रय केंद्र

गेहूं खरीद: पीसीयू को मिला 42 हजार एमटी गेंहू खरीद का लक्ष्य

गोंडा, अमृत विचार। सरकारी क्रय एजेंसियों को गेहूं खरीदने का लक्ष्य तय कर दिया गया है। जिले में सर्वाधिक खरीद का लक्ष्य पीसीयू संस्था को दिया गया है। पीसीयू 42 हजार एमटी गेंहू की खरीद करेगी। इसके अतिरिक्त पांच अन्य एजेंसियों को भी खरीद की जिम्मेदारी दी गयी है। 

गेंहू खरीद के लिए जिले में 112 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इस बार जिले को इस बार 130700 मीट्रिक टन गेहूं खरीदने की जिम्मेदारी मिली है।‌ पिछले वर्षों के मुकाबले यह अब तक सर्वाधिक खरीद लक्ष्य है। ऐसे में जिले की जिम्मेदारी काफी बढ़ गयी है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए गेंहू खरीद से जुड़े अफसरों ने कसरत शुरू कर दी है। मंगलवार को सभी एजेंसियों के खरीद का लक्ष्य तय कर दिया गया। 

इसमें पीसीयू संस्था को सर्वाधिक लक्ष्य दिया गया है। पीसीयू को 42 हजार मीट्रिक टन गेंहू खरीद का लक्ष्य मिला है‌। इसके अलावा खाद्य विभाग को 20 हजार एमटी,पीसीएफ को 33 हजार, यूपीएसएस को 20 हजार,भारतीय खाद्य निगम को 11700 मीट्रिक टन व कृषि उत्पादन मंडी समिति को 4 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया है। जिला खाद्य  विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा ने बताया कि  जिले में छ  एजेंसियां गेहूं खरीद कर रही हैं ।शासन की ओर से सभी एजेंसियों को गेहूं खरीद करने का लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है।

4 हजार किसान करा चुके हैं पंजीकरण
गेंहू खरीद के लिए अब तक चार हजार किसान अपना पंजीकरण करा चुके हैं। जिन किसानों ने अभी पंजीकरण नहीं कराया है उनसे केंद्र प्रभारी संपर्क कर रहे हैं और उन्हे अपना पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। खरीद से जुड़े अफसर इसकी निगरानी भी कर रहे हैं। अफसरों का कहना है कि इस बार सर्वाधिक खरीद लक्ष्य‌ मिला है। ऐसे में अतिरिक्त प्रयास भी किया जा रहा है। 

एक महीने में हुई 61 क्विंटल गेंहू की खरीद
जिले में गेंहू खरीद एक महीना पहले ही प्रारंभ हो चुकी है लेकिन अभी किसान केंद्रों पर नहीं आ रहे हैं। अभी गेंहू की फसल पकने में एक सप्ताह का समय है। ऐसे में अधिकतर क्रय केंद्र सूने पड़े हैं। अब तक सिर्फ 4 केंद्रों पर 61 क्विंटल गेंहू की खरीद हुई है‌। हालांकि पिछले तीन चार दिनों से मौसम में तब्दीली आई है और पछुआ हवा ने जोर पकड़ा है। ऐसे में एक सप्ताह बाद गेंहू की फसल पकने की उम्मीद है। फसल कटने के बाद क्रय केंद्रों पर गेंहू का आवक शुरू हो जायेगी। इसके बाद ही खरीद रफ्तार पकड़ेगी। केंद्र प्रभारी पंजीकरण कराने वाले किसानों से संपर्क कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें -बलरामपुर: पांच थारू जनजाति ग्रामों के भाई-बहनों का 75 वर्षाे का इंतजार खत्म, चकबंदी की अधिसूचना जारी