लखीमपुर खीरी: गेंहू खरीद केंद्रों पर किसानों का इंतजार, पहले दिन नहीं हुई खरीद
.jpg)
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: जिले में सोमवार से गेंहू खरीद की शुरुआत हो गई। इस बार जनपद में 159 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर केंद्र प्रभारी किसानों के इंतजार में शाम तक बैठे रहे। मगर, पहले दिन एक भी किसान गेंहू बेचने केंद्रों पर नहीं पहुंचा। जिम्मेदारों का कहना है कि केंद्रों पर गेंहू की आवक में अभी समय लगेगा। विधिवत खरीद एक अप्रैल से ही शुरू होगी।
शासन से निर्धारित तिथि पर जिले में गेंहू क्रय केंद्र स्थापित हो गए। किसानों से गेंहू खरीदने के लिए जिम्मेदारों की तैनाती भी हो गई है। जो सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक कांटा बांट आदि लेकर किसानों के इंतजार में बैठे रहे। राजापुर मंडी स्थित खरीद केंद्रों पर पहले दिन बोहनी तक नहीं हो सकी। कुछ ऐसा ही हाल अन्य तहसील आदि में बनाए गए खरीद केंद्रों का रहा।
डिप्टी आरएमओ नमन पांडेय ने बताया कि सोमवार से जिले भर में गेंहू खरीद शुरू हो गई है। किसान सीधे क्रय केंद्रों पर जाकर अपना गेंहू बेंचे। उन्होंने किसानों से अपील की है कि गेंहू कटाई के बाद उसे अच्छी तरह से सुखा लें। बिक्री के सूखा और साफ गेंहू ही लेकर आए। उन्होंने बताया कि शासन से गेंहू का मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। इसके अलावा ढुलाई के लिए 20 रुपये अतिरिक्त दिए जाएगें।
तहसील में खरीद केंद्र
राजापुर मंडी- 14 केंद्र
सदर तहसील- 42
गोला गोकर्णनाथ- 30
मोहम्मदी- 24
धौरहरा-20
मितौली- 17
निघासन- 14
पलियाकलां- 12
मैगलगंज में खुले में आसमान के नीचे खरीदा जाएगा गेंहू
चपरतला,अमृत विचार: मैगलगंज के नवीन गल्ला मंडी में अव्यवस्थाएं हैं। सोमवार से गेहूं खरीद शुरू हो गई, लेकिन गल्ला मंडी का टिन शेड ही टूटा है। हालांकि एसडीएम मितौली का कहना है कि गेंहू खरीद शुरू होने से पहले ही टीनशेड दुरुस्त करा दिया जाएगा।
मैगलगंज में नवीन गल्ला मंडी का टीन शेड टूटा है। ऐसे में केंद्र प्रभारी खुले में गेहूं खरीदने के लिए मजबूर हैं। मंडी के लोग बताते हैं कि नया टीन शेड डालने एवं निर्माण कार्य का टेंडर हो चुका है। इसके बाद काम भी शुरू हो गया। मगर,जिम्मेदारों की लापरवाही की वजह से निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं सका।
ऐसे में न तो किसानों के बैठने का मंडी में इंतजाम है और न ही गेंहू खरीदकर लगाने का। मंडी सचिव नरेश रस्तोगी ने बताया की नवीन गल्ला मंडी मैगलगंज में 11 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। एसडीएम मितौली रेणू मिश्रा का कहना है कि गेहूं खरीद की शुरूआत होते ही टीन शेड़ पड़ जाएगी।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: होली के बाद ट्रेनों में उमड़ी भीड़, रोडवेज ने बढ़ाए बसों के फेरे