लखीमपुर खीरी: गेहूं खरीद केंद्रों पर दूसरे दिन भी नहीं हुई बोहनी, केंद्रों पर पसरा सन्नाटा

लखीमपुर खीरी: गेहूं खरीद केंद्रों पर दूसरे दिन भी नहीं हुई बोहनी, केंद्रों पर पसरा सन्नाटा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: दूसरे दिन भी किसान गेहूं बेचने के लिए केंद्रों पर नहीं पहुंचे। इससे जिले में सभी 159 केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। उधर, डिप्टी आरएमओ नमन पांडेय ने मंगलवार को राजापुर मंडी पहुंचकर क्रय केंद्रों पर तैयारियां परखीं।

सोमवार से जिले में गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई। मगर, न तो पहले दिन किसान गेहूं बेचने केंद्रों पर पहुंचे और न ही दूसरे दिन मंगलवार को। दो दिन एक भी केंद्र पर गेहूं खरीद न नहीं हो सकी। ऐसे में सुबह से शाम तक केंद्रों पर प्रभारी कांटा, बांट के साथ किसानों की प्रतीक्षा में बैठे रहे। उधर, खरीद केंद्रों पर तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को डिप्टी आरएमओ नमन पांडेय राजापुर पहुंचे।

उन्होंने केंद्रों पर शासन से जारी दिशा निर्देशों के तहत तैयारियों का जायजा लेकर केंद्र प्रभारियों को गेहूं बेचने आने वाले किसानों को किसी तरह की असुविधा न होने के निर्देश दिए। डिप्टी आरएमओ ने किसानों से अपील की है कि वह अपना गेहूं निर्धारित क्रय केंद्र पर ही बेचें। बिचौलियों के चक्कर में न आएं। कटाई के बाद फसल को धूप में अच्छे से सुखाकर ही केंद्रों पर लाएं। उन्होंने बताया कि किसानों को इस बार 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं का भाव मिलेगा। इसके अलावा 20 रुपये ढुलाई के लिए भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: सीएचसी में डेंटिस्ट न मिलने से मरीज हुए परेशान, निजी अस्पतालों की ओर रुख

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर