Lok Sabha Election 2024: चुनावी महाभारत के लिए सजा रणक्षेत्र; चुनावी समर में कूदे नवल किशोर नहीं बना पा रहे अपनों में पैठ

Lok Sabha Election 2024: चुनावी महाभारत के लिए सजा रणक्षेत्र; चुनावी समर में कूदे नवल किशोर नहीं बना पा रहे अपनों में पैठ

फर्रुखाबाद, चन्द्रपाल सिंह सेंगर। जिले में होने जा रहे चुनावी महाभारत के लिए रण क्षेत्र सजने लगा है। भाजपा उम्मीदवार मुकेश राजपूत के पक्ष में पार्टी की 143 बिंग के कार्यकर्ता चुनावी समर में कूद कर वोट मांगने में जुट गए हैं। इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार नवल किशोर शाक्य भी पार्टी के शकुनियो से घिर कर चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।

बताते चलें कि इस बार फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र में भाजपा और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार आमने-सामने हैं। इंडिया गठबन्धन के उम्मीदवार पहली बार चुनावी समर में उतरे हैं। इससे पहले वह कभी भी जिला पंचायत सदस्य का भी चुनाव नही लड़े हैं। 

भाजपा उम्मीदवार मुकेश राजपूत इस संसदीय क्षेत्र में दो बार जीत का डंका बजा चुके हैं। उन्होंने तीसरी बार फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र के चुनावी समर में उतर कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है। चुनावी पंडितों का कहना है कि गठबन्धन के उम्मीदवार नवल किशोर शाक्य समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं में पैठ बना पाने में अभी तक कामयाब नहीं हो पाए हैं। 

हालांकि समाजवादी पार्टी से अमृतपुर विधान सभा क्षेत्र से उम्मीदवार रह चुके डॉक्टर जितेंन्द्र सिंह यादव ने नवल किशोर की पैठ बनाने के लिए अपने आवास मेडिकल कॉलेज परिसर में दालबाटी का कार्यक्रम रखा। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, सपा से चार बार विधायक रहे जमालुद्दीन सिद्दीकी तथा पूर्व विधायक की पत्नी पूर्व पालिकाध्यक्ष दमयंती सिंह, समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव यूनुस अंसारी, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा सहित एक सैकड़ा दिग्गज नेताओं को बुला कर गठबन्धन के उम्मीदवार नवल किशोर से मुलाकात कराई। 

डॉक्टर के पेशे में व्यस्त पहली बार राजनीति में उतरे नवल किशोर शाक्य इन दिग्गजों को कैश नहीं कर सके। बताया जाता है कि किसी समाजवादी नेता के कहने पर इन दिग्गजों को दरकिनार करते हुए नवल किशोर ने सपा कार्यालय आवास विकास आकर पत्रकारो से वार्ता की, जिसको लेकर ये दिग्गज मायूस हो गए। हालांकि यहां सजे चुनावी समर में भाजपा उम्मीदवार और सपा उम्मीदवार बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में गठबंधन उम्मीदवार नवल किशोर अपनों की ही नाराजगी का शिकार हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Jalaun: तीन दोस्तों ने साथ बैठकर पी शराब...बीच में हुआ विवाद, एक ने दूसरे की तमंचा सटाकर सिर पर गोली मार की हत्या