Kanpur: भाजपा नेता रवि सतीजा के बयान दर्ज करेगी पुलिस; जॉब लगाने के नाम पर इंटरव्यू लेते समय किशोरी के साथ दुष्कर्म का है आरोप
कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थानाक्षेत्र में होटल में जॉब लगाने के नाम पर इंटरव्यू लेते समय किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले भाजपा नेता रवि सतीजा व व्यापारी ध्रुव के पुलिस जल्द बयान दर्ज करेगी। पीड़िता ने दोनों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। यह मामला अभी चल ही रहा था कि पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के पास भाजपा नेता रवि सतीजा की एक और लिखित शिकायत पहुंच गई।
जबरन फ्लैट कब्जा करने को लेकर पुलिस कमिश्नर ऑफिस कुछ पीड़ित शिकायत लेकर पहुंचे। ब्लॉक डब्लू जूही स्थित सोना मेंशन अपार्टमेंट में जिन लोगों ने फ्लैट खरीदे हैं। उनको रवि सतीजा रजिस्ट्री होने के बाद भी कब्जा नहीं लेने दे रहे और नेता होने की धमक दिखाते हैं। फ्लैट खरीदने वाले हेमेन्द्र सिंह का आरोप है कि बिल्डर और रवि सतीजा के बीच में आपस में विवाद है।
आरोप है कि रवि सतीजा ने अपने प्लॉट का पंजीकृत बिल्डर एग्रीमन्ट मेसर्स जाग्रति टैक्स प्रा.लि. के साथ कर रखा है। कंपनी के डायरेक्टर सत्य नारायण अग्रवाल हैं, उनके द्वारा फ्लैट संख्या 7, 8 व बेसमेन्ट का कब्जा व दाखिल हेमेन्द्र सिंह व सुमन अग्रवाल को करा दिया गया और फ्लैट नंबर 11 राजेंद्र वर्मा के नाम है।
पीड़ितों का आरोप है, कि बिल्डर एग्रीमेंट होकर फ्लैट खरीदने के बाद भी रवि सतीजा सोना मेंशन के फ्लैट व बेसमेंट में जबरन कब्जा करके गुंडागर्दी कर रहे हैं और जिनके फ्लैट वहां पर हैं उनको कब्जा नहीं लेने दे रहे हैं। अपार्टमेंट में चारों ओर कैमरे लगे हैं जब यह लोग अपना कब्जा लेने जाते हैं, तो रवि सतीजा वहां की फुटेज पुलिस को दिखा करके उल्टा फ्लैट मालिकों के खिलाफ फर्जी मुकदमा कर देते हैं। पुलिस कमिश्नर ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।