Kanpur: शहर में AI टेक्नोलॉजी युक्त ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट खत्म करेगी जाम; पूरी तरह हाईटेक होगा ट्रैफिक मैनेजमेंट
कानपुर, अमृत विचार। शहर के व्यस्ततम 13 चौराहों को हाईटेक करने का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इन चौराहों पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यातायात संचालन के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) लैस ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट लगेंगी, जिनकी निगरानी नगर निगम के आईसीसी कक्ष से होगी। ट्रैफिक पुलिस ने सभी 13 चौराहों के संबंध में नगर निगम को सुझाव दिए हैं, जिनके आधार पर प्लान तैयार किया जा रहा है।
घंटाघर, मूलगंज, गुटैया क्रॉसिंग, जरीब चौकी समेत शहर के अतिव्यस्त चौराहों में शुमार 13 चौराहों की यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने प्रवर्तन दल की तैनाती की थी। इसमें जोन के टीआई, दो कांस्टेबल व ट्रैफिक होमगार्डों लगाए गए थे। पुलिस कमिश्नर ने सभी जोन के एसीपी को भी प्रमुख चौराहों को गोद लेने के लिए निर्देशित किया था। चौराहों पर यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन करने के लिए प्रवर्तन दलों से सुझाव मांगे गए थे। एडीसीपी ट्रैफिक शिवा सिंह ने प्रवर्तन दलों के सुझाव की रिपोर्ट नगर निगम को सौंपी है।
एआई से वाहन लोड देखकर जलेंगी-बुझेंगी हरी-लाल बत्ती
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार सभी 13 चौराहों पर सबसे प्रमुख मांग एआई टेक्नोलॉजी युक्त ऑटोमेटिक ट्रैफिक लाइट की है, ताकि लेन के आधार पर कैमरे ट्रैफिक का लोड परख कर ग्रीन और रेड सिग्नल दे सकें। इससे जाम की समस्या पर अंकुश लग सकेगा और वाहन सवारों का समय भी बचेगा।
सीसीटीवी कैमरे, पुलिस बूथ साइनेज और जेब्रा क्रासिंग
ट्रैफिक पुलिस ने सभी चौराहों पर फ्री लेफ्ट लेन, ट्रैफिक पुलिस बूथ, साइनेज बोर्ड, जेब्रा क्रॉसिंग बनाने के भी सुझाव दिए है। सभी चौराहों पर आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, जिसके संचालन के लिए निजी संस्थाओं से बात की जा रही है। इसके साथ ही चौराहों पर किसी प्रकार की अवैध होर्डिंग न लगाने का सुझाव दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस के इन सुझावों को अमल में लाने के लिए नगर निगम ने मास्टर प्लान बनाना तैयार कर दिया है।
शहर के 13 व्यस्त चौराहों के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से नगर निगम को सुझाव दिए गए हैं, जिन पर नगर निगम ने सहमति प्रदान की है। मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। जल्द ही योजना धरातल पर उतारी जाएगी। - शिवा सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक
इन चौराहों पर सुगम और सुविधाजनक होगा यातायात
रामादेवी, टाटमिल, घंटाघर, चावला मार्केट, नंदलाल चौराहा, विजय नगर, फजलगंज, कल्याणपुर क्रॉसिंग, जरीबचौकी, मूलगंज चौराहा, सरसैयाघाट, बीओबी चौराहा, गुटैया क्रॉसिंग