अमृत फार्मेसी से जिले के लोगों को मिलेगा लाभ : सांसद

प्रदेश का पांचवा और मंडल का पहला अमृत फार्मेसी खुला

अमृत फार्मेसी से जिले के लोगों को मिलेगा लाभ : सांसद

सांसद और जिला पंचायत अध्यक्ष ने अमृत फार्मेसी का किया उद्घाटन

बहराइच, अमृत विचार। मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से संचालित अमृत फार्मेसी का उद्घाटन सोमवार को सांसद ने जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ किया। उन्होंने इस मेडिकल से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। जिला मुख्यालय पर संचालित स्टेट मेडिकल कॉलेज परिसर में अमृत फार्मेसी शुभारंभ सोमवार को हुआ।

मुख्य अतिथि सांसद अक्षय वर लाल गोंड ने जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह के साथ उद्घाटन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे और एमएलसी डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी ने भी फार्मेसी शुभारंभ का फीता काटा। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि अस्पताल इलाज के लिए आने वाले लोगों को बाहर मेडिकल कॉलेज में महंगी दवाओं की खरीद करनी पड़ती थी। लेकिन अब इन्हें जिला अस्पताल में ही 40 प्रतिशत की छूट पर दवा मिल जाएगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने आम लोगों के हित को लेकर फार्मेसी संचालन करवाया है। जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे ने कहा कि इलाज के बाद दवा के लिए अधिक खर्च नहीं करना पड़ेगा। सदर विधायक अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम जायसवाल ने केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के बारे में बताया।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय खत्री ने बताया कि जिला अस्पताल में सोमवार को अमृत फार्मेसी का उद्घाटन हो गया है। उन्होंने बताया कि मंडल का पहला और प्रदेश का पांचवा अमृत फार्मेसी है। यहां कई प्रकार की दवाएं मिल जायेंगी। इस अवसर पर सीएमएस डॉ एमएमएम त्रिपाठी, अस्पताल मैनेजर रिजवान, मेडिकल कालेज के प्रोफेसर और फार्मेसी के प्रोफेसर समेत अन्य मौजूद रहे।

Untitled-35 copy

यह भी पढ़ें: अलका लांबा ने बीजेपी पर किया जोरदार हमला, कहा- बेटी बचाओ का नारा देकर अपराधियों को बचाती है भाजपा!