हरदोई पुलिस में फेरबदल: ट्रैफिक पुलिस की टुकड़ी में शामिल हुए 53 जवान

हरदोई। हरदोई रोड एक्सीडेंट की रोकथाम करने के लिए एसपी ने अपने प्लान के तहत 10 हेड कांस्टेबल और 43 कांस्टेबल को ट्रैफिक पुलिस की ज़िम्मेदारी सौंपी है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने सण्डीला कोतवाली में तैनात चार पुलिस जवानों को वहीं तैनात करते हुए अतरौली और कासिमपुर थाने में तैनात दो-दो कांस्टेबलों को भी सण्डीला भेजा है, इसी तरह पाली थाने में पांच पुलिस जवानों में से तीन को वहां ट्रैफिक पुलिस की ज़िम्मेदारी दी है और दो को शाहाबाद कोतवाली में तैनात किया है,जबकि शाहाबाद में तैनात पांच पुलिस जवानों को वहीं तैनात किया है। मझिला में तैनात दो जवानों को भी शाहाबाद भेजा है।
एसपी जादौन ने शनिवार की देर रात जारी कि आदेश के तहत बघौली, कछौना, माधौगंज, मल्लावां और साण्डी थानों में तैनात पांच-पांच पुलिस जवानों को वहीं ट्रैफिक को कंट्रोल करने की ज़िम्मेदारी सौंपी है।सण्डीला में चार को ल वहीं तैनात किया है, जबकि अतरौली और कासिमपुर थाने में तैनात दो-दो कांस्टेबलों को भी सण्डीला कोतवाली भेजा है।
पचदेवरा थाने में तैनात दो जवानों को पाली में तैनात किया है, पाली में तैनात पांच जवानों में से तीन को वहीं और दो को शाहाबाद रवाना किया गया है। शाहाबाद कोतवाली में तैनात पांच पुलिस जवानों को ट्रैफिक पुलिस में वहीं तैनात करते हुए बेनीगंज कोतवाली में तैनात दो जवानों और टड़ियावां थाने में तैनात तीन जवानों को बेनीगंज ट्रैफिक पुलिस में तैनाती दी गई है।
रोड एक्सीडेंट रोकने की हर मुमकिन कोशिश में जुटे एसपी
दिन-ब-दिन बढ़ रहे रोड एक्सीडेंट को ले कर संजीदा हुए एसपी नीरज कुमार जादौन की हर मुमकिन कोशिश है कि बे-वक्त कोई अपने स जुदा न हो, किसी की मांग का सिंदूर न उजड़े, किसी का कोई सहारा न छिने और किसी मां की गोद सूनी न हो, ला एंड आर्डर संभाल रहे एसपी जादौन रोड एक्सीडेंट पर लगातार नज़र बनाए हुए है, उन्होनें गज़ब का एक्शन प्लान तैयार किया है, साथ ही मातहतों से साफ-साफ कह रखा है कि कोई भी बगैर हेलमेट, बगैर सीट बेल्ट,नशे की हालत में गाड़ी चलाता हुआ नज़र आए,उसे तुरंत सज़ा दी जाए,ट्रिपलिंग किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए।
लोग बोले...ऐसा ही होना चाहिए था
ट्रैफिक कंट्रोल करने का एसपी के प्लान हर तरफ वाह-वाही बटोर रहा है। अब तो हर कोई यही कहता दिखाई दे रहा जो हो रहा है,बहुत अच्छा है,ऐसा ही होना चाहिए था। बहुत से लोग मानते है कि ट्रैफिक नियमों को न मानने और बेतरतीब तरीके गाड़ी चलाने से रोड एक्सीडेंट हो रहें है,एसपी की कोशिश से बहुत हद तक रोड एक्सीडेंट की रोकथाम की जा सकती है।
काश पहले ही ऐसा होता...तो शायद अपना जुदा न होता
रोड एक्सीडेंट से जिन घरों की खुशियां छिनी, वहां के लोगों का कहना है कि ऐसा नहीं कि पहले कोई ज़िम्मेदार नहीं आया, बहुतेरे एसपी आए और आ कर चलें गए, लेकिन किसी ने ऐसा कोई प्लान नहीं बनाया जो किसी की मांग उजड़ने और किसी की गोद सूनी होने से बचा सकता था, रोड एक्सीडेंट में अपनों को खो चुके लोगों का कहना है कि काश,पहले ऐसा हो जाता तो शायद कोई बे-वक्त उनका कोई अपना हमेशा-हमेशा के लिए जुदा नहीं होता। उन्हे इस बात का मलाल है कि नीरज जादौन की तरह कोई एसपी पहले क्यों नहीं आया?
यह भी पढ़ें:-Crime News: ससुर बना असुर! बहू संग किया रेप, पोती से की अश्लील हरकत, विरोध पर पीटा