बहराइच: खाटू श्याम निशान यात्रा में हुई अबीर गुलाल और और फूलों की बारिश, रूपईडीहा और नानपारा में निकली यात्रा

बहराइच: खाटू श्याम निशान यात्रा में हुई अबीर गुलाल और और फूलों की बारिश, रूपईडीहा और नानपारा में निकली यात्रा

रुपईडीहा/बहराइच, अमृत विचार। खाटू श्याम निशान यात्रा सोमवार को नानपारा और रूपईडीहा में श्याम भक्तों की ओर से निकाली गई। नगर भ्रमण के दौरान जमकर अबीर गुलाल और फूल बरसाए गए। सुरक्षा को लेकर पुलिस भी मुस्तैद रही। इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र नगर पंचायत रुपईडीहा धर्मशाला से  सुबह श्रद्धालुओं की निशान यात्रा खाटू श्याम धाम के लिए रवाना हुई।

पैदल पद शोभा यात्रा में श्याम निशान यात्रा मारवाड़ी और कसौधन समाज ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सुबह 7 बजे रुपईडीहा कस्बे के स्थानीय धर्मशाला से 491 से अधिक निशान यात्रा में शामिल रहे। इसमें 35 निशान चांदी के बनाया गया है। निशान शोभा यात्रा  नेशनल हाईवे एन एच 927 के मार्ग से  खाटू श्याम मंदिर नानपारा के लिए रवाना हुआ। जहां श्रद्धालु  श्याम बाबा को सभी निशान अर्पित करेंगे।

cats

नानपारा में दोपहर में निकली निशान यात्रा का पूरे नगर में भ्रमण करवाया गया। खाटू श्याम पैदल पदयात्रा में अयोध्या धाम से चलकर आए रिंकी गुप्ता, गौतम गुप्ता, गौरव गुप्ता, श्याम निशान लेकर रुपईडीहा से पैदल पद यात्रा में निशान लेकर नानपारा खाटू श्याम मंदिर पहुंच कर उन्होंने निशान श्याम बाबा को झूमते गाते हुए अर्पित किया। 

शोभा  यात्रा के अवसर पर नगर पंचायत रुपईडीहा के चेयरमैन डॉ. उमाशंकर वैश्य,  प्रतिनिधि डॉक्टर अश्विनी कुमार वैश्य, निर्मला गुप्ता विष्णु गुप्ता, कमल गुप्ता, अनमोल गुप्ता माही गुप्ता रज्जू वैश्य  पंखुड़ी गुप्ता रतन अग्रवाल, विजय कुमार मित्तल, राजीव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संजय वर्मा, केसरी प्रसाद सोनी, बृज नरेश श्रीवास्तव, आरती दीक्षित, कौशलेंद्र पांडेय, अनूप अग्रवाल, अरविंद शुक्ला, सुरेंद्र मद्धेशिया, मनीराम शर्मा, नीरज बर्नवाल, अनिल वैश्य, पूनम वैश्य, संतोष, राजकुमार गुप्ता, शिवम गुप्ता, सौरभ गुप्ता, नरेश मित्तल, बलराम मिश्र, कृष्ण मोहन सिंह, कन्हैया वर्मा सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

यात्रा के दौरान प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह के दिशा निर्देश में में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए उप निरीक्षक विजय कुमार की अगुवाई में महिला और पुरुष टीम मौजूद रही।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: गैर जनपद स्थानांतरण की मांग को लेकर शिक्षकों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से की मुलाकात, मिला यह बड़ा आश्वासन