बरेली: सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य से उमराह कराने के बहाने 5.40 लाख की ठगी, मुख्यमंत्री के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार : राजस्थान के जोधपुर निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य से बरेली की एक कंपनी ने उमराह कराने के बहाने 5.40 लाख रुपये की ठगी कर ली। इसके बाद मक्का भेजन से इन्कार कर दिया और रुपये भी वापस नहीं किए। मुख्यमंत्री के आदेश पर बारादरी पुलिस ने कंपनी के निदेशक समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जोधपुर के रातानाडा महावीर कॉलोनी निवासी मोहम्मद मुनईम अहमद उस्मानी ने मुख्यमंत्री को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह केंद्रीय विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने अपना और परिवार के छह सदस्यों और एक बच्चे का पीलीभीत बाईपास स्थित इबादत उमराह इंडिया कंपनी से ऑनलाइन टिकट बुक कराए थे।
टिकटों का 5.40 लाख रुपये का भुगतान 3 से 8 अगस्त 2023 तक अपने और बेटे मोहम्मद वकार के बैंक खाते से ऑनलाइन किया था। संस्था की कर्मचारी इमराना और जुनैद ने 12 अगस्त को जाने और 6 सितंबरको वापस आने के टिकट ऑनलाइन भेजे थे। टिकट भेजने के कुछ देर बाद तस्लीम नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि वह उन लोगों को मक्का नहीं भेजा सकता है और आपके रुपये एक या दो दिन में वापस कर दिए जाएंगे।
इसके बाद आरोपियों ने 20 सितंबर को एक चेक 30 सितंबर की तिथि का बनाकर भेजा, लेकिन ये चेक कैंसिल हो गया। कंपनी के निदेशक वसीम हसन, तस्लीम, काशिफा, इमराना, जुनैद और कंपनी के मैनेजर ने रुपये वापस नहीं किए। उधार रुपये लेकर अधिक रुपये में हज यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ा। बारादरी पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर वसीम हसन, तस्लीम, काशिफा, इमराना, जुनैद और कंपनी के प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
असम के व्यक्ति से भी की ठगी: इबादत उमराह प्राइवेट कंपनी के निदेशकों पर असम के व्यक्ति ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। असम के बारालिमारी नंबर दो पब जुरियाना निवासी अब्दुल बशर ने बताया कि वर्ष 2022 में पीलीभीत बाईपास स्थित इबादत उमराह कंपनी निदेशक और तस्लीम शाद निवासी मलूकपुर बजरिया से वित्तीय लेनदेन किया था।
उन्होंने 6.94 लाख रुपये उधार दिए थे लेकिन रुपये वापस नहीं किए। आरोपियों ने दो अलग अलग चेक दिए, दोनों चेक धनराशि न होने के कारण वापस आ गए। एसएसपी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने निदेशक व तस्लीम शाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।