Ballia News: एसपी विक्रांत वीर की बड़ी कारवाई, पुलिस चौकी के सभी पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, मंच हड़कंप
.jpg)
बलिया। यूपी के बलिया जिले में जेपी नगर चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के मुताबिक एसपी विक्रांत वीर ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में बैरिया थाने के जय प्रकाश नगर चौकी के चौकी प्रभारी सहित पांच पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
सस्पेंड किए गए पुलिस कर्मियों में उपनिरीक्षक गुरु प्रसाद सिंह, आरक्षी सचिन कुमार, आरक्षी बृजेश सिंह, आरक्षी चंदन रजक और आरक्षी अभय सिंह शामिल हैं। एसपी विक्रांत वीर ने स्पष्ट किया कि सभी आरोपियों पर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता और अकर्मण्यता बरतने का आरोप है, जिसके कारण उन्हें सस्पेंड किया गया है।
इस कड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा कर्तव्यहीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का सिलसिला जारी है, जिससे विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गई है।