Plane Crash: ब्राजील में विमान दुर्घटना, हवा में ही हुआ विस्फोट... सात लोगों की मौत
साओ पाउलो। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में मिनस गेरैस राज्य के ग्रामीण इलाके इतापेवा में रविवार को एकल इंजन वाले छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से सात लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने ब्राजील के ग्लोबो न्यूज नेटवर्क को बताया कि जमीन पर गिरने से पहले विमान में हवा में ही विस्फोट हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक विमान ने साओ पाउलो के कैंपिनास से उड़ान भरी थी और पूर्वाह्न करीब 10:30 बजे मध्य हवा में टूट गया और खनन शहर इतापेवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अग्निशमन विभाग ने पहले घोषणा की थी कि तीन शव मिले हैं, लेकिन एक अद्यतन बयान में कहा गया कि अग्निशामकों को विमान में सात मृत पीड़ित मिले।
ये भी पढ़ें:- राहत फतेह अली खान ने नौकर को चप्पल से पीटा, ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट ने कहा- वीडियो की शीघ्र होगी जांच