बरेली: लुटेरों को पकड़ने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर मामले का किया खुलासा

एक ही दिन में इंजीनियर समेत दो लोगों के साथ हुई लूट

बरेली: लुटेरों को पकड़ने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर मामले का किया खुलासा

बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर थाना पुलिस ने इंजीनियर समेत दो लोगों से लूट की तीन दिन तक रिपोर्ट दर्ज नहीं। जब लुटेरे पुलिस गिरफ्त में आ गए तो सोमवार को रिपोर्ट दर्ज कर मामले का खुलासा कर दिया।

घटना एक

इंजीनियर की कनपटी पर तमंचा रखकर की लूट
मैनपुरी जिले के नगला मुले निवासी आशीष प्रताप ने बताया कि वह डीईएस कोलकाता कंपनी में इंजीनियर हैं। वह सुभाषनगर में रामनिवास शर्मा के मकान में किराये पर रहते हैं। 29 दिसंबर की रात एक बजे ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तपेश्वरनाथ मंदिर के पास तीन लोगों ने उन्हें रोक लिया और कनपटी पर तमंचा रख दिया। गोली मारने की धमकी देकर तीनों आरोपियों ने 6270 रुपये और मोबाइल छीन लिया। वह उसी दिन थाना सुभाषनगर में शिकायत लेकर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की, बल्कि डांटकर भगा दिया।

घटना दो

युवक से मोबाइल व रुपये छीने
सुभाषनगर के करगैना इंदिरापुरम निवासी सिंटू चौधरी ने बताया कि 29 नवंबर की रात करीब 1.15 बजे वह जंक्शन से अपने घर जा रहे थे, तभी पटेल विहार पानी की टंकी की पास पीछे से बाइक से आए तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और तमंचा कनपटी पर रख दिया। वह कुछ बोले तो बदमाशों ने मारपीट की और जेब में रखे 1200 रुपये व मोबाइल छीन लिया। तमंचों की बट से उन्हें घायल कर दिया। वह थाना सुभाषनगर में शिकायती पत्र लेकर पहुंचे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की और तीन दिन तक पुलिस टालती रही। अधिक दबाव बनाने पर पुलिस ने गाली गलौज कर भगा दिया।

एक ही रात में हुई दो घटनाओं की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इंस्पेक्टर सुभाषनगर मदनमोहन चतुर्वेदी मामलों को दबाए रहे। रविवार रात को जब पुलिस ने पुरानी चांदमारी निवासी सनी कश्यप, दामोदर पुरम निवासी राहुल और गोविंद को गिरफ्तार किया तो रविवार शाम 7.10 बजे सिंटू और 9.50 बजे आशीष की रिपोर्ट दर्ज कर ली। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद 12 .40 पर आरोपियों की गिरफ्तारी दिखा दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके सोमवार को जेल भेज दिया।

पुलिस को तहरीर नहीं मिली होगी। तहरीर मिलने के बाद ही रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने आरोपियों को शिकायत के आधार पर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। -अभिजीत सिंह - सीओ द्वितीय

कैंट पुलिस ने भी किया था खेल
कैंट थाना क्षेत्र में बुखारा रोड स्थित बाला जी धाम कॉलोनी निवासी शिक्षक अनिल कुमार सिंह के यहां 5 दिसंबर को चोरी हुई थी। पुलिस ने जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं कर लिए, तब तक अनिल सिंह की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 23 दिसंबर को पुलिस ने जब आरोपी गिरफ्तार कर लिए तब रिपोर्ट दर्ज कर ली, जबकि चोरी के सामान की भी शिक्षक से पहचान नहीं कराई।

ये भी पढ़ें- बरेली: नए साल का स्वागत, फनसिटी कार्निवल में झूमें बरेलियंस, किया जमकर धमाल 

ताजा समाचार

उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा
Allu Arjun: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काटने से पहले प्रेमिका ने किया था यह काम, जानिये पूरा मामला
संघ प्रमुख के बयान पर भड़के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद, कहा- सत्ता मिल गई तो दे रहें मंदिर न ढूंढ़ने की नसीहत
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री मोदी कुवैत की यात्रा संपन्न कर स्वदेश रवाना, इन मुद्दा पर हुआ समझौता