Bareilly: रेलवे ने 18 ट्रेनें की कैंसिल, हरदोई में ब्लॉक की वजह से यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

Bareilly: रेलवे ने 18 ट्रेनें की कैंसिल, हरदोई में ब्लॉक की वजह से यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

बरेली, अमृत विचार : उत्तर रेलवे ने हरदोई और बालामऊ के बीच मसीत रेलवे स्टेशन में ब्लॉक की वजह से 18 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। 19 से 24 दिसंबर तक राज्यरानी, पंजाब मेल, त्रिवेणी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में निरस्त रहेंगी। इसके अलावा कुंभ एक्सप्रेस 12369-70 को लखनऊ तक ही चलाया जाएगा। यह ट्रेन हावड़ा से देहरादून तक जाती है।

मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मसीत रेलवे स्टेशन पर डाउन लूप लाइन पर 15 से 21 दिसंबर तक विकास कार्य कराए जाएंगे। इसके बाद 22 से 24 दिसंबर नान इंटरलाकिंग कार्य किए जाएंगे। इसकी वजह से कई ट्रेनों को निरस्त किया है और कई को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।

इन तिथियों में ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
19 से 21 दिसंबर तक 13005 पंजाब मेल, 20 से 23 तक 15074, 21 से 23 तक 13006, 14235, 14207, 21 दिसंबर को 12355, 21 से 24 तक 15073, 22 को 22453, 15076,12356, 22 से 23 तक 22489, 22490, 23 को 15075, 22454 और 22 से 24 दिसंबर तक 14236, 14307, 14308 और 14208 निरस्त रहेंगी।

परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें
सीनियर डीसीएम ने बताया कि 12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ 22 से 23 दिसंबर तक लखनऊ हरदोई के बीच नहीं चलेगी और ट्रेन गोरखपुर, सीतापुर और शाहजहांपुर होते हुए बरेली होते हुए आगे जाएगी। 22 दिसंबर को 12204 ट्रेन बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर गोरखपुर होकर जाएगी। ट्रेन हरदोई लखनऊ के बीच नहीं चलेगी। 21 से 23 तक 12557 ट्रेऔर 22 से 23 तक 12558 लखनऊ नहीं जाएगी। उन्होंने बताया कि 22 को 13152 जम्मू से और 12232 चंडीगढ़ से दो घंटे देर से चलेगी। इसके अलावा 15910 को 22 को रास्ते में ही 30 मिनट तक और 13151 को लखनऊ मंडल के मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

यह  भी पढ़ें- बरेली के ये पति कहीं अतुल बनने की कगार पर तो नहीं...इशारों पर नचा रहीं हैं इनकी पत्नियां