Bareilly: एंबुलेंस में गूंजी किलकारी, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मां ने बच्चे को दिया जन्म
बरेली, अमृत विचार: सरकारी एंबुलेंस सेवा मरीजों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है। शुक्रवार को ऐसे ही एक मामले में रास्ते में प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया गया। जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं।
ब्लॉक फरीदपुर के ग्राम कपूरपुर निवासी सतीश की पत्नी मचला को गुरुवार देर रात करीब 11 बजे प्रसव पीड़ा होने लगी। पति सतीश ने 102 कॉल सेंटर में सूचना दी जिस पर तत्काल प्रभाव से एंबुलेंस गांव में पहुंच गई और मचला को सरकारी अस्पताल ले जाने लगे।
रास्ते में महिला को असहनीय प्रसव पीड़ा होने लगी। उसके बाद एंबुलेंस में तैनात इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन गौरव श्रीवास्तव ने पायलट तरण से एंबुलेंस को सड़क के किनारे रुकवाया। सूझबूझ के साथ सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा को सीएचसी क्यारा में भर्ती करा दिया। जहां स्टाफ नर्स ने जच्चा-बच्चा को सुरक्षित और स्वस्थ बताया।
यह भी पढ़ें- Bareilly: बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली, सिपाही भी घायल