Kanpur Accident: रोडवेज बस डंपर से टकराई, हादसे के बाद मची चीख-पुकार, चालक समेत नौ लोग घायल

कानपुर के बिधनू में हुए हादसे में नौ लोग घायल।

Kanpur Accident: रोडवेज बस डंपर से टकराई, हादसे के बाद मची चीख-पुकार, चालक समेत नौ लोग घायल

कानपुर के बिधनू थानाक्षेत्र में रोडवेज बस डंपर से टकरा गई। हादसे में चालक समेत नौ लोग घायल हो गए।

कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थानाक्षेत्र के कठेरुआ गांव के पास शुक्रवार सुबह ही रोडवेज बस आगे चल रहे डंपर से टकरा गई। हादसे के बाद बस खंती में पलट गई। जबकि अनियंत्रित डंपर खंती में घुस गया। जिसमें बस के दो चालक समेत नौ सवारियां घायल ही गई। हादसे के बाद बस में बैठे लोगों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।

फतेहपुर अजीतमल निवासी 36 वर्षीय निवासी चालक अलख कुमार शुक्रवार सुबह महोबा डिपो से 29 सवारियां बैठाकर झकरकटी जा रहे थे। इसी दौरान कठेरुआ गांव के पास पहुंचते ही आगे चल रहे डंपर को ओवरटेक करने लगे। जिससे बस डंपर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। हादसे में दो चालक समेत नौ सवारियां दबकर घायल हो गई।

ये हुए घायल

घायल चालक अलख कुमार व सहयोगी चालक महोबा चरखारी निवासी 39 वर्षीय मो.सफीक, सिसोलर निवासी 53 वर्षीय ओंकार सिंह, चरखारी निवासी 34 वर्षीय आलोक, उदयपुर भटपुरा सुल्तानपुर निवासी 42 वर्षीय पुष्पा, छतरपुर कलवारी निवासी 36 वर्षीय सनोज, बेवांर निवासी 40 वर्षीय रफीक, बस्ती जिला निवासी 60 वर्षीय रामस्वार्थ कोड़ा जहानाबाद निवासी 25 वर्षीय सतीश निषाद घायल हुए।

ये भी पढ़ें- Unnao News: इंटरनेट मीडिया पर देखा चोरी करने का तरीका, कार में सामान लादकर एटीएम तोड़ने पहुंचे... ऐसे फंसे पुलिस के चंगुल में