बरेली: साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा एक्सीलेंस अवार्ड 2020 से सम्मानित

बरेली: साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा एक्सीलेंस अवार्ड 2020 से सम्मानित

बरेली, अमृत विचार। हिंदी पखवाड़े के तहत मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी एवं ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी परिवार ने साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा को हिंदी साहित्य जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये ऐक्सीलेंस अवार्ड 2020 से सम्मानित किया है। संस्था के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनीश सक्सेना एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश …

बरेली, अमृत विचार। हिंदी पखवाड़े के तहत मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी एवं ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी परिवार ने साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा को हिंदी साहित्य जगत में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये ऐक्सीलेंस अवार्ड 2020 से सम्मानित किया है।

संस्था के संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनीश सक्सेना एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी ने सुरेश बाबू मिश्रा के राजेन्द्र नगर स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रजनीश सक्सेना ने कहा कि सुरेश बाबू मिश्रा को उत्तर प्रदेश सरकार ने 2018 में साहित्य भूषण सम्मान प्रदान किया।

उन्हें उत्तर प्रदेश शासन ने हिंदी साहित्य की दीर्घकालीन सेवाओं के लिए मीर तकी मीर पुरस्कार 2019 से भी नवाजा है। इन सम्मानों से उन्होंने बरेली शहर के नाम को गौरवांवित किया है।

उनके 10 कहानी संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। सुरेश बाबू मिश्रा ने संस्था परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सम्मान सामाजिक स्वीकृति के प्रतीक होते हैं, जो उत्साहवर्धन करते हैं।