एनसीसी कैडेट्स को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर किया सम्मानित

हल्द्वानी, अमृत विचार: एमबीजीपीजी कॉलेज में 24 यूके गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके कांडपाल और प्राचार्य एनएस बनकोटी ने 24 गर्ल्स बटालियन के कैडेट्स को एनसीसी में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया। गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करने वाली कैडेट पूजा गोस्वामी और तनीषा दानू को उनके प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिया गया।
नई दिल्ली में स्पेशल नेशनल इंटीग्रेशन कैंप की प्रतिभागी कैडेट प्रियांशी रावत को भी प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कॉलेज की 24 गर्ल्स बटालियन की एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ. ज्योति टम्टा को एनसीसी में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए 2024 का महानिदेशक राष्ट्रीय कैडेट कोर की ओर से प्रशंसा पत्र और बैच अलंकरण दिया गया।
प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने एनसीसी कैडेट्स और एएनओ को शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी।
इस दौरान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मीना जोशी ने विश्व जल संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में एक व्याख्यान और जागरूकता रैली भी आयोजित की। रैली में 78 यूके बटालियन के डॉ. विनय जोशी, डॉ. नीरज रूबाली आदि मौजूद रहे।