बरेली: लाभांश नहीं बढ़ा तो कोटेदार एक जनवरी से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

बरेली: लाभांश नहीं बढ़ा तो कोटेदार एक जनवरी से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

बरेली, अमृत विचार। सोमवार को कोटेदारों ने लाभांश के बढ़ोतरी की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया। कोटेदारों का कहना है कि उत्तर प्रदेश के कोटेदार काफी समय से अन्य प्रदेशों की तरह लाभांश वृद्धि को लेकर मांग करते चले आ रहे हैं। 

हरियाणा में 200 रुपए प्रति कुंतल गोवा में 200 रुपए प्रति कुंतल दिल्ली में 200 रुपए प्रति कुंतल महाराष्ट्र में 250 रुपए प्रति कुंतल उत्तराखंड में 180 रूपये प्रति कुंटल का लाभांश दिया जा रहा है। लेकिन उत्तर प्रदेश में महज 90 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से लाभांश कोटेदारों को दिया जाता है। अगर उनका लाभांश नहीं बढ़ाया गया तो कोटेदार यूनियन एक जनवरी से अनिश्चित कालीन हड़ताल करेगी। इस दौरान नरेश कुमार, अंशुल अग्रवाल, संजय कुमार आदि कोटेदार यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: ओपीडी में मरीजों की उमड़ी भीड़, घंटों बाद मिला इलाज