कानपुर में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बर्रा इंस्पेक्टर को छह बार किया फोन: नहीं उठाने पर खुद पहुंची थाने, जानिए- फिर क्या हुआ...

कानपुर में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बर्रा इंस्पेक्टर को छह बार किया फोन: नहीं उठाने पर खुद पहुंची थाने, जानिए- फिर क्या हुआ...

कानपुर, अमृत विचार। बर्रा थाना क्षेत्र निवासी भाजपा कार्यकर्ता को जमीन के विवाद में पीटे जाने के बाद कार्रवाई न होने पर राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने बर्रा इंस्पेक्टर के सीयूजी नंबर पर छह कॉल कीं।

फोन न उठने पर उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी ने कमिश्नर से शिकायत की। इसके बाद मंत्री, पति के साथ स्वयं बर्रा थाने पहुंच गईं। जांच एसीपी को सौंपी गई है। 

जरौली निवासी महेश तिवारी ने बताया कि उनके रिश्तेदार ने प्रॉपर्टी डीलर विनोद पाल से प्लॉट खरीदा था। बाद में पता चला कि प्लॉट दलित का है तो उसे बेच दिया। इसके बाद रिश्तेदार को न्यायालय से सम्मन प्राप्त हुआ। रिश्तेदार ने महेश तिवारी से शिकायत की तो महेश ने विनोद को फोन किया।

विनोद ने अपने गेस्टहाउस मिलने के लिए बुलाया, रविवार शाम महेश गेस्टहाउस पहुंचे तो आरोप है कि विनोद ने साथियों संग पीटकर मरणासन्न किया और भाग गए। महेश ने राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला को सूचना दी। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि जांच एसीपी नौबस्ता को दी गई है।

ताजा समाचार

विराट कोहली खेल में 'नाटकीयता' लाता है, अगर ऑस्ट्रेलिया में उसका आखिरी टेस्ट था तो यह दुखद : पैट कमिंस
Unmarried Couples की बढ़ी मुश्किलें, OYO में अब नहीं बुक कर सकते रूम, जानें क्या हुए बदलाव
मथुरा में चोरों ने भाजपा नेता के घर को बनाया निशाना, देवी-देवताओं की प्रतिमा समेत अन्य सामान चोरी 
Kanpur weather: कोहरे ने मचाया कोहराम, यातायात सेवाएं हुईं धड़ाम, यात्री परेशान, विशेषज्ञ बोले- आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में वाहन के नदी में गिरने से चार लोगों की मौत, दो लापता
लखनऊः राजधानी से बैंकॉक और भुवनेश्वर के लिए सीधी विमान सेवा शुरू, विमान सप्ताह में तीन दिन होंगे संचालित