पीलीभीत: पीटीआर में हो रही बाघों की गिनती, हरिपुर और बराही रेंज में 120 प्वाइंट पर लगाए 240 ट्रैप कैमरे
पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की तीन रेंजों में बाघ गणना का कार्य पूरा होने के बाद अब दूसरे चरण को लेकर अन्य शेष बची दो रेंजों में बाघ गणना शुरू कर दी गई है। दूसरे चरण में पीटीआर की दो रेंज के अलावा मैलानी, भीरा एवं किशनपुर सेंचुरी तक बाघ गणना को लेकर कैमरे लगाए गए हैं।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में वर्तमान में 71 से अधिक बाघ हैं। एनटीसीए के निर्देश पर देश के सभी टाइगर रिजर्वों में हर चार साल बाद बाघ गणना कराई जाती है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर टाइगर रिजर्व प्रशासन द्वारा भी हर दो साल में बाघ गणना कराई जाती है। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में स्थानीय स्तर पर होने वाली बाघ गणना के पहले चरण का काम पहली नवंबर से शुरू किया गया था। पहले चरण में पीलीभीत टाइगर रिजर्व की दियूरिया, माला और महोफ में बाघ गणना को लेकर 402 ट्रैप कैमरे लगाए गए थे। तीनों रेंजों में बाघ गणना का कार्य 15 दिसंबर को पूरा हो गया था।
इधर, अब बाघ गणना का दूसरा चरण शुरू हो चुका है। दूसरे चरण की बाघ गणना को लेकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व की शेष बची बराही एवं हरीपुर रेंज में 120 स्थानों पर कैमरे लगाने का काम पूरा होने के बाद अब बाघ गणना का कार्य शुरू कर दिया गया है। वन अफसरों के मुताबिक दूसरे चरण में पीटीआर की दो रेंजों के साथ-साथ मैलानी, भीरा रेंज समेत किशनपुर रेंज तक कैमरे लगाए गए हैं। वन अफसरों के मुताबिक पीटीआर के बाघों की चहलकदमी उक्त रेंजों में रहती हैं। इसी वजह से उक्त रेंजों में कैमरे लगाए गए हैं।
डिप्टी डायरेक्टर, पीलीभीत टाइगर रिजर्व मनीष सिंह ने बताया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघ गणना का प्रथम चरण पूर्व में ही पूरा हो चुका है। दूसरे चरण में शेष बची दो रेंजों में कैमरे लगाने का कार्य पूरा होने के बाद बाघ गणना का कार्य शुरू कर दिया गया है।