संभल हिंसा के पीछे कौन, अभी इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची पुलिस...पुलिस अधीक्षक ने जारी किया बयान

शारिक साठा व दाऊद जैसी अटकलों को लेकर पुलिस अधीक्षक ने जारी किया बयान

संभल हिंसा के पीछे कौन, अभी इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची पुलिस...पुलिस अधीक्षक ने जारी किया बयान

संभल,अमृत विचार। संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान 24 नवंबर को हुई हिंसा के पीछे कौन था, पुलिस अभी इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है। हिंसा के मास्टरमाइंड को लेकर चल रही अटकलों पर स्थिति साफ करते हुए पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बयान जारी किया है।

संभल में 24 नवंबर को अदालत के आदेश पर जामा मस्जिद में सर्वे की कार्रवाई चल रही थी। तभी सर्वे का विरोध करते हुए हजारों लोगों की भीड़ सड़क पर आ गई थी। पुलिस से टकराव के बाद हालात इस कदर बिगड़े थे कि जमकर पथराव और फायरिंग हुई थी। इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी। हिंसा के पीछे किसका हाथ था यह पता लगाने के लिए कई पुलिस टीमें काम कर रही हैं। 

इस बीच हिंसा के मास्टरमाइंड को लेकर तमाम तरह के कयास भी लगाए जाने लगे। संभल के दीपा सराय निवासी शारिक शाठा वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम से भी हिंसा के तार जोड़े जा रहे थे। इस सब के बाद सोमवार को पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने स्थिति साफ करते हुए कहा कि हिंसा के पीछे किसका हाथ था पुलिस अभी इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।

ये भी पढे़ं : चन्दौसी में बावड़ी पर शंखनाद करने वाले को ढूंढ रही पुलिस, तो क्या माहौल खराब करने की थी तैयारी ?