रामपुर : पड़ोसी से मारपीट मामले में अंतिम बहस शुरू, आजम-अब्दुल्ला सहित चार लोग हैं आरोपी

रामपुर : पड़ोसी से मारपीट मामले में अंतिम बहस शुरू, आजम-अब्दुल्ला सहित चार लोग हैं आरोपी

रामपुर, अमृत विचार। सपा नेता आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला समेत चार लोगों के खिलाफ दर्ज पड़ोसी पर जानलेवा हमले के मामले में कोर्ट में अंतिम बहस शुरू हो चुकी है। मामले में आज (सोमवार) भी सुनवाई होगी।

बताते चलें कि गंज थाना क्षेत्र के जेल रोड निवासी मोहम्मद अहमद की ओर से 2019 में सपा नेता आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां, उनके भाई शरीफ अहमद व भतीजे बिलाल के खिलाफ हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया था। यह मामला एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में विचाराधीन है। इस मामले में अभियोजन और बचाव पक्ष की गवाही पूरी हो चुकी है। अब इस मामले में अंतिम बहस शुरू हो गई है। शनिवार को भी बहस पूरी नहीं हो सकी। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया इस मामले में आज भी बहस होगी

ये भी पढ़ें : रामपुर: पतंग लूटने के चक्कर में छत से गिरा बालक, मौत