रामपुर : बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान शुरू, कचहरी परिसर छावनी में तब्दील
रामपुर,अमृत विचार। बार एसोसिएशन चुनाव के लिए शनिवार सुबह 10 बजे से वोट पड़ने शुरू हो गए। सुबह से ही कचहरी परिसर छावनी में तब्दील हो गया। प्रत्याशी अपने-अपने समर्थन में वोट डालने की अपील करते रहे।
बता दें कि 11 दिसंबर से रामपुर में बार चुनाव की प्रकिया शुरू हो गई थी। जिसमें अध्यक्ष पद से लेकर अन्य पदों तक के लिए अधिवक्ताओं ने नामांकन कराया था। पहले अध्यक्ष पद के लिए चार लोगों ने नामांकन कराया था। लेकिन बाद में नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद एक अध्यक्ष पद के दावेदार ने नामांकन वापस ले लिया था। इस तरह से मैदान में अब तीन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हैं।
शनिवार सुबह 10 बजे से मतदान शुरू हो गया। अधिवक्ताओं का चेंबरों पर पहुंचना शुरू हो गया। उसके बाद अधिवक्ता सूची में अपना नाम तलाश कर अध्यक्ष प्रत्याशी सहित अन्य पदों के दावेदार के लिए वोट डाला। शाम को ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा। मतदान के दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा।
ये भी पढे़ं : रामपुर : जानलेवा हमले के दोषी सिपाही को 7 वर्ष की सजा