अमरोहा : चोरी की बिजली से चार्ज हो रहे ई-रिक्शा, विभाग बेखबर

बिजली कर्मचारियों की मेहरबानी से कई जगह चल रहे अवैध चार्जिंग प्वाइंट, रात में चार्ज हो रहीं ई-रिक्शा, विभाग को लग रहा लाखों को चूना

अमरोहा : चोरी की बिजली से चार्ज हो रहे ई-रिक्शा, विभाग बेखबर

अमरोहा,अमृत विचार। सड़कों पर दौड़ने वाले ई-रिक्शा चोरी की बिजली से चार्ज किए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो बिजली कर्मचारियों की मेहरबानी के शहर के कई स्थानों पर अवैध रूप से चार्जिंग प्वाइंट संचालित हो रहे हैं। जिससे विभाग को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है।

नियम के अनुसार ई-रिक्शा को घरेलू बिजली से चार्ज नहीं किया जा सकता। जबकि किसी भी ई रिक्शा चालक के घर व्यवसायिक कनेक्शन नहीं है। शहर में कई स्थानों पर पार्किंग स्टैंड में चार्जिंग प्वाइंट बनाकर कुछ लोग ई-रिक्शा को चोरी की बिजली से अवैध रूप से चार्ज कर रहे हैं। बिजली विभाग के अनुसार जनपद में 20000 से ज्यादा व्यवसायिक कनेक्शन हैं। जबकि ई-रिक्शा की संख्या ही 10 हजार से अधिक है। इन आंकड़ों से साफ जाहिर है कि बड़े पैमाने पर जिले में ई-रिक्शा चार्ज करने के लिए बिजली चोरी होती है।

नियमानुसार ई-रिक्शा की बिक्री व संचालन व्यवसाय की श्रेणी में आता है। ऐसे में इसे चार्ज करने के लिए भी बिजली विभाग से व्यवसायिक कनेक्शन लेना अनिवार्य है। लेकिन शहर में ऐसा नहीं है। शहर में लगभग 10 स्थानों पर ऐसे पार्किंग स्थल चल रहे है जहां रात को 100 रुपये देकर बैट्री चार्ज की जाती है। लेकिन किसी भी पार्किंग स्थल पर व्यवसायिक कनेक्शन नहीं है।

सूत्रों की माने तो चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्ज करने वाले पार्किंग स्थल बिजली कर्मचारियों की मेहरबानी से संचालित हो रहे है। लेकिन बिजली विभाग इस तरफ आंख मूंदे है। लगभग एक साल पहले बिजली विभाग ने अवैध स्टैंडों पर कार्रवाई की थी, लेकिन बाद में दोबारा से इनका संचालन होने लगा। एक ई रिक्शा चालक ने बताया कि किराये पर ई रिक्शा चलाने पर मालिक रोजाना 300 रुपये लेता है। टूट-फूट चालक की रहती है। हम ई-रिक्शा चार्ज करने के लिए 100 रुपये देते हैं। रात को ई-रिक्शा चार्ज करने के लिए पार्किंग में लगा देते हैं और सुबह होने पर ले जाते हैं।

चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्ज करने की जानकारी मिल रही है। एक-दो दिन में ही सभी जगह टीम भेजकर कार्रवाई कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।- गुरुदीन प्रजापति, एसडीओ

ये भी पढ़ें : अमरोहा: कश्मीर की आवाम भी देश के साथ- आरिफ मोहम्मद खान