अमरोहा: कश्मीर की आवाम भी देश के साथ- आरिफ मोहम्मद खान

सबरीमाला मंदिर में हुए हादसे में बच्ची की मौत पर जताया दुख

अमरोहा: कश्मीर की आवाम भी देश के साथ- आरिफ मोहम्मद खान

अमरोहा, अमृत विचार। शहर के बेगम सराय स्थित हकीम परवेज के आवास पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। जहां उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने केरल के सबरीमाला मंदिर में हुए हादसे में बच्ची की मौत पर दुख जताया।  

आरिफ मोहम्मद खान ने कश्मीर के मामले में कहा कि मेरा जो बयान था और मेरी जो राय थी। उसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड है। जिसमें मैंने इसका समर्थन किया था। मैं इस मामले में सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि कश्मीर की आवाम भी देश के साथ है। लेकिन कुछ लोग थे जो कश्मीरियों को भड़काने का काम करते थे, लेकिन 90 के दशक में वह भी अपने घरों में छिपने को मजबूर हो गए थे।

मंदिर में बच्ची के मौत के बारे में उन्होंने कहा कि लेकिन कभी-कभी भीड़ इतनी ज्यादा होती है कि बदइंतजामी हो जाती है। केरल के सांसद और विधायकों के हादसे को लेकर किए प्रदर्शन पर कहा कि यह जनप्रतिनिधियों का हक बनता है। अगर कहीं पर बदइंतजामी होती है तो उसके खिलाफ उन्हें आवाज उठानी ही चाहिए। एसएफआई के द्वारा विरोध किए जाने पर उन्होंने कहा कि मैं खुद छात्र यूनियन का नेता रहा हूं। छात्र राजनीतिक प्रदर्शन नहीं करते, लेकिन अपनी-अपनी हर किसी के राय होती है।

ये भी पढ़ें- अमरोहा: दरोगा और दो पुलिसकर्मियों समेत सात पर रिपोर्ट दर्ज, जानें पूरा मामला