बरेली: वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से 3.88 लाख ठगे

नियुक्ति पत्र न मिलने पर रुपये मांगे तो जान से मारने की दी धमकी

बरेली: वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से 3.88 लाख ठगे

बरेली, अमृत विचार। वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर नीरज बालाजी प्लेसमेंट कंपनी के निदेशक ने दो साथियों के साथ मिलकर युवक से 3 लाख 88 हजार 73 रुपये ठग लिए। शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सुभाषनगर में स्टेट बैंक के सामने रहने वाले शिवम सक्सेना ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह बेरोजगार हैं। नौकरी की तलाश में भटक रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात डीएम आवास के सामने स्थित बिल्डिंग में नीरज बाला जी प्लेसमेंट कंपनी के निदेशक करन रतनागर से हुई। करन ने वन विभाग में नौकरी लगवाने की बात कही। उसने बताया कि गोरखपुर में उनके परिचित अरुण गोयल और नंदनी गुप्ता से पहचान है। इनकी वन विभाग में अच्छी पकड़ है।

आरोप है कि करन ने नौकरी लगवाने के लिए 15 लाख रुपये की मांग की और कहा कि आधे पैसे पहले और आधे ज्वाइनिंग के बाद दे देना। भरोसा करके शिवम ने 3 लाख नकद और 64 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद करन के कहने पर 14073 रुपये अरुण और 10 हजार नंदनी के खाते में भेज दिए। नियुक्ति पत्र न मिलने पर शिवम ने रुपये मांगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे। मामले में सुभाषनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली : हलाला और तलाक का डर,टीचर ने अपनाया सनातन धर्म