शाहजहांपुर: कलान के युवक की चेन्नई में हत्या, शव लेने परिवार हुआ रवाना
शाहजहांपुर, कलान, अमृत विचार: कस्बे के एक युवक की चेन्नई में हत्या कर दी गई। सूचना यहां घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। युवक चेन्नई में रहकर अपने परिवार की जीविका चलता था। सूचना पर परिवार के लोग चेन्नई रवाना हो गए। कस्बे के मोहल्ला गोपालनगर निवासी सुरेश गुप्ता का बेटा नन्हे गुप्ता चेन्नई में रह कर काम करता था।
उसी के जरिये परिवार की गाड़ी चल रही थी। बुधवार की रात नन्हे गुप्ता के घर पर चेन्नई से एक फोन आया, जिसमें सूचना दी गई की नन्हे गुप्ता की हत्या कर दी गई है, शव पड़ा हुआ है। खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के कुछ लोग शव लेने के लिए चेन्नई रवाना हो गए है।
बताया जाता है कि नन्हे गुप्ता कई वर्षों से चेन्नई में रहकर अपनी मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर कर रहा था। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। नन्हे गुप्ता की हत्या क्यों की गई, इस संबंध में भी परिजनों से बात की गई तो वह भी अभी कुछ बात नहीं पा रहे हैं। वहीं पुलिस भी घटना से अनभिज्ञ है, पुलिस का कहना है कि मेरे पास इस संबंध में कोई जानकारी अभी तक नहीं है।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: शिक्षकों की आनलाइन उपस्थिति का विरोध दरकिनार कर पहुंचे 3880 टैबलेट्स