मुरादाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग में भी हो एनपीएस निवेश की जांच
खंड शिक्षाधिकारी नगर की कार्यप्रणाली पर शिक्षकों ने जताई नाराजगी, प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने बुलंद की आवाज
मुरादाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महानगर इकाई की बैठक गुरुवार को नगर संसाधन केंद्र पर हुई। इसमें शिक्षकों की समस्याओं के समाधान पर मंथन किया गया। साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग में भी एनपीएस निवेश की जांच कराने और इसका विवरण शिक्षकों को देने की मांग की गई।
नगर क्षेत्र की खण्ड शिक्षा अधिकारी जोन-2 वंदना सैनी की शिक्षक विरोधी कार्यप्रणाली की निंदा की गई। महानगर अध्यक्ष राकेश कौशिक ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा में जिस प्रकार एनपीएस के गलत ढंग से निवेश कर घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। उससे बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक भी चिंतित हैं। हमारी मांग है कि वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षकों की एनपीएस कटौती का विवरण सार्वजनिक करें। यदि बिना शिक्षकों की सहमति के कोई निवेश कहीं किया गया है, उसकी जांच कराई जाए।
महानगर अध्यक्ष ने कहा खंड शिक्षा अधिकारियों के जोन वितरण का पालन नहीं करना निर्देशों का उल्लंघन है। इसकी जांच के लिए शिकायत महानिदेशक शिक्षा से करेंगे। महानगर मंत्री उस्मान आरिफ ने कहा कि नगर क्षेत्र में जोन 2 की खण्ड शिक्षा अधिकारी के द्वारा अकारण ही शिक्षकों को परेशान कर उत्पीड़न किया जा रहा है। शिक्षकों के अवकाश निरस्त किये जा रहे हैं। स्वीकृत अवकाश के बाद भी शिक्षकों का वेतन काट दिया गया। इससे शिक्षकों में रोष है। सर्वसम्मति से खण्ड शिक्षा अधिकारी जोन-2 वंदना सैनी की शिक्षक विरोधी कार्यप्रणाली पर निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया।
इसमें बीएलओ कार्य के दौरान शिक्षकों को अनुपस्थित न दर्शाने, डीबीटी के माध्यम से शेष बच्चों की धनराशि भेजने और ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया गया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल शर्मा, कोषाध्यक्ष सुगन्ध गुप्ता, उपाध्यक्ष शहनाज अख्तर, आशीष शुक्ला, सऊद आसिफ, मनीला शर्मा, सीमा सिंह, रोशनी वर्मा, रत्नेश बाला, शहला जमील, अरशद अली, नीतू सिंह, रेणु सिंह, तहब्बुर हुसैन, प्रशांत कुमारी, सुचित्रा भारती के अलावा अनुदेशक वेलफेयर एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष विष्णु भारद्वाज सहित नगर क्षेत्र के शिक्षक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: कोहरे ने बढ़ाई ठंड, रात से लेकर सुबह तक छाया रहा कोहरा