लखीमपुर खीरी: टोल प्लाजा पर कंटेनर ने दो बाइकों को टक्कर मारी, दो की मौत तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

टोल प्लाजा पर कई वाहनों के खड़े होने से हुआ हादसा 

मैगलगंज, अमृत विचार। नेशनल हाईवे पर थाना मैगलगंज क्षेत्र में टोल टैक्स पर कंटेनर ने दो बाइकों में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दंपत्ति समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह से टोल टैक्स पर खड़े होने वाले वाहनों को माना जा रहा है।
  
हादसा शनिवार की शाम लखनऊ-बरेली नेशनल हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर हुआ। शाहजहांपुर की तरफ से आ रहे कंटेनर ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। एक बाइक पर तीन लोग सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर दंपति थे। दोनों बाइक मैगलगंज की तरफ आ रहीं थीं। हादसे में एक बाइक पर  सवार रहजनियां निवासी रामराखन (50) पुत्र केसरी व लालाराम (55) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रहजनियां निवासी अनूप (24) पुत्र बलजीत, शाहजहांपुर के निगोही भवानीपुर निवासी शिवम पुत्र दयाराम (25) व उनकी पत्नी रोहिनी देवी (23) घायल हो गए हैं। हादसे में अनूप का पैर टूट गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को अस्पताल भेजा है। पुलिस ने ट्रक व बाइकों को कब्जे में लेकर  जांच शुरू कर दी है। लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा पर  रोड के दोनों तरफ बड़ी संख्या में वाहन खड़े रहते हैं। टोल की कई लाइनें बंद रहती है। कुछ ही लाइनों से वाहनों को गुजरना पड़ता है, जिससे जाम से भी लोगों को जूझना पड़ता है जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं।

संबंधित समाचार