बरेलीः सप्ताह में तीन दिन बैठक और तीन दिन क्षेत्र भ्रमण पर रहेंगे जिलाधिकारी
मासिक, त्रैमासिक, वार्षिक से लेकर समय-समय पर होने वाली विभागीय बैठकों का डीएम ने तय किया एजेंडा
बरेली, अमृत विचार : मासिक, त्रैमासिक और वार्षिक से लेकर समय-समय पर होने वाली बैठकों को लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने गुरुवार को एजेंडा तय कर दिया गया है। इसके अनुसार ही अब वह बैठक करेंगे। बैठक से संबंधित किस अधिकारी को क्या करना है, यह भी तय कर दिया गया है।
सप्ताह में तीन दिन उन्हें क्या करना यह भी सार्वजनिक किया है। सप्ताह में तीन दिन वह बैठकें करेंगे और तीन दिन क्षेत्र में भ्रमण पर रहकर समस्याओं को देखेंगे। अपरिहार्य कारणों से अगर वे खुद या अन्य विभागीय अधिकारी की गैरमौजूदगी की वजह से बैठकें नहीं हो पाती हैं तो वे बैठकें नियमानुसार होंगी। बुधवार को प्रस्तावित बैठकें उसी सप्ताह के शुक्रवार को तय समय और स्थान पर होंगी।
शुक्रवार को प्रस्तावित बैठकें उसी सप्ताह में शनिवार को होंगी। दूसरे शनिवार को प्रस्तावित बैठक नहीं हो पाने पर महीने के चौथे शनिवार को तय समय और स्थान पर होंगी। किन्हीं कारण से बैठक दूसरे तय दिवस में भी नहीं हो पाती है तो वह सीडीओ और संबंधित एडीएम की अध्यक्षता में अगले सोमवार को की जाएगी।
सरकार की नई योजनाओं और त्योहारों को लेकर अपरिहार्य कारणों से बुलाई जाने वाली बैठकों में समय तय किया जाएगा। कहा कि सिर्फ अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर बाकी सभी बैठकें उनकी की ओर से बुधवार, शुक्रवार, शनिवार को ही की जाएंगी, ताकि अन्य दिवसों (सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार) को वह क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारी इस बात का ध्यान रखेंगे कि क्षेत्र के अफसरों को बार-बार मुख्यालय न आना पड़े।
ये भी पढ़ें - बरेलीः जिले के 2432 स्कूलों को मिले 3842 टेबलेट