बरेलीः जिले के 2432 स्कूलों को मिले 3842 टेबलेट

बरेलीः जिले के 2432 स्कूलों को मिले 3842 टेबलेट

बरेली, अमृत विचार : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अब छात्रों और शिक्षकों की उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज होगी। गुरुवार को बीएसए दफ्तर से जिले के 2432 स्कूलों में 3842 टेबलेट वितरित किए गए। टेबलेट से इंटरनेट के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई भी कराई जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक टेबलेट चलाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

खंड शिक्षा अधिकारी भानुशंकर गंगवार ने बताया कि अब स्कूलों को डिजिटल लर्निंग से जोड़ने की योजना पर काम शुरू किया गया है। परिषदीय स्कूलों में एलसीडी, प्रोजेक्ट आदि की सुविधाएं पहले ही स्थापित करा दी गई हैं। शिक्षकों व विद्यार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी। इसके अलावा अन्य कार्य भी ऑनलाइन होंगे। टेबलेट में पहले से ही जरूरी एप मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें - बरेलीः ढूंढे से नहीं मिल रहे दूल्हा-दुल्हन, मुख्यमंत्री विवाह योजना में लक्ष्य के सापेक्ष महज 34 फीसदी आए आवेदन