हरदोईः पुलिस महकमे में हुए 238 तबादले, शहर में तैनात इंस्पेक्टर और एसआई लाइन हाजिर

हरदोईः पुलिस महकमे में हुए 238 तबादले, शहर में तैनात इंस्पेक्टर और एसआई लाइन हाजिर
demo image

हरदोई, अमृत विचार। जिले की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने में जुटे एसपी नीरज सिंह जादौन ने जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। फैसले के तहत महकमे में 238 लोगों का इधर से उधर तबादला किया है।

वहीं इसके अलावा कोतवाली शहर में तैनात इंस्पेक्टर (रिज़र्व) हरिनाथ यादव और वहीं तैनात एसआई जुनैद खां को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं सीओ हरियावां के आफिस में तैनात एसआई जगतपाल को सीओ सण्डीला और सीओ सण्डीला के आफिस में तैनात एसआई जमील अहमद को सीओ हरियावां के आफिस में तैनाती दी है।

एसपी श्री जादौन मातहतों को लगातार ईमानदारी से अपनी-अपनी ज़िम्मेदारी निभाने की नसीहतें दे रहें है,लेकिन फिर कहीं न कहीं चूक की जा रही है। उन्होनें कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए ज़िले में तैनात 23 हेड कांस्टेबिल,18 महिला कांस्टेबिल और 195 कांस्टेबिलों का इधर से उधर तबादला किया है। बता दें कि गुरुवार को हुई जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक में ज़िले की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए हुए फैसले के तहत तबादले किए गए

यह भी पढ़ेः UPPSC PCS प्रीलिम्स एग्जाम की जारी Answer Key, जल्द से जल्द दर्ज कराएं आपत्तियां