WhatsApp पर आया ये नया सिक्योरिटी फीचर, ऐसे सिक्योर होगा आपका अकाउंट, जानें डिटेल

WhatsApp पर आया ये नया सिक्योरिटी फीचर, ऐसे सिक्योर होगा आपका अकाउंट, जानें डिटेल

वॉट्सऐप समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। वहीं वॉट्सऐप फ्रेंडली सिक्योरिटी फीचर्स भी पेश करता रहा है, इन फीचर्स की बदौलत यूजर्स वॉट्सऐप पर इक्रिप्टेट मैसेज से बचाव कर पाते हैं। 

बता दें वॉट्सऐप ने इस क्रम में कुछ समय पहले Passkeys फीचर लॉन्च किया था, जिसके बाद वॉट्सऐप काफी सिक्योर हुआ, लेकिन एक बार फिर वॉट्सऐप के लिए उसकी पेरेंट कंपनी मेटा ने नया फीचर पेश किया है, जिसमें अब वॉट्सऐप को ईमेल से वेरिफाई करना होगा। ऐसे में अगर आप भी वॉट्सऐप यूजर हैं, तो आपको इस फीचर के बारे में डिटेल में जरूर जानना चाहिए। तो चलिए हम आपको इस फीचर के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

दरअसल अगस्त में वॉट्सऐप ने ईमेल-आधारित यूजर्स वेरिफिकेशन फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी। WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर अब एंड्रॉइड के लिए वॉट्सऐप बीटा के न्यू एडिशन उपलब्ध हो गया है।

इस फीचर के व्यापक रोलआउट से ये पता चलता है कि कंपनी इसे बाकी यूजर्स के लिए भी जल्द ही रोलआउट करेगी। बता दें एंड्रॉइड पर जिन बीटा यूजर्स ने इसे टेस्टिंग के लिए इंस्टॉल कर लिया है, वे सभी इस फीचर को इन स्टेप्स से एक्टिव कर सकते हैं, जिसमें उन्हें ऐप पर सेटिंग्स> अकाउंट के अंदर एक्टिव ईमेल वेरिफिकेशन फीचर पर टैब करना होगा।

बता दें वॉट्सऐप का ये नया ईमेल वेरिफिकेशन फीचर फिलहाल बीटा वर्जन पर सिलेक्टिव यूजर्स के लिए पेश किया गया है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार अगले कुछ सप्ताह में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। जिसमें फोन नंबर वेरिफिकेशन का पहला तरीका और दूसरे ऑप्शन में ईमेल वेरिफिकेशन का मौका मिलेगा। 

ऐसे काम करेगा फीचर
बता दें रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट शामिल है जो एक आसान सेटअप प्रक्रिया वाले फीचर को दिखाता है। इस फीचर को सेट करते समय यूजर्स को वॉट्सऐप को अपनी ईमेल आईडी देनी होगी। कंपनी यूजर्स को ये भी जानकारी देगी कि अन्य लोग उनके ईमेल पते नहीं पढ़ पाएंगे और यह वेरिफिकेशन यूजर्स को उनके वॉट्सऐप अकाउंट तक पहुंचने में भी मदद करेगा। 

वॉट्सऐप को अपने अकाउंट पर इसे सेट करने के लिए यूजर्स को अपने ईमेल को वेरिफिकेशन करने की जरूरत हो सकती है। अगर वेरिफिकेशन विफल हो जाता है, तो वॉट्सऐप यूजर्स से इसे पूरा करने के लिए कहेगा। प्लेटफॉर्म यूजर्स को सत्यापित करने के लिए एक बटन प्रदान करेगा, जिससे चुने गए अकाउंट पर सत्यापन ईमेल दोबारा भेजने की उम्मीद है।

हालांकि, ईमेल वेरिफिकेशन का पहला विकल्प नहीं है और वॉट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए केवल एक अतिरिक्त विकल्प है। ये फीचर उन मामलों में यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण होगा जिसमें यूजर्स का फोन कहीं खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है।

ये भी पढ़ें- अब IRCTC पर Tatkal Ticket बुक करना होगा आसान, अपनाएं ये टिप्स