अब IRCTC पर Tatkal Ticket बुक करना होगा आसान, अपनाएं ये टिप्स

नई दिल्ली। भारत में लोगों की सफर पर जाने के लिए पहली पसंद ट्रेन होती है। कुछ ही दिनों बाद दिवाली और छठ आने वाली है। इस दौरान ट्रेने यात्रियों से खचा-खच भरी रहती है। ऐसे में कंफर्म टिकट मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आज हम आप को कुछ टिप्स बताएंगे जिस की मदद से आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कंफर्म टिकट को बुक कर पाएंगे।
कई लोगों की शिकायत रहती है कि हम जब भी वेबसाइट से टिकट बुक करते है तो उस की स्पीड स्लो हो जाती है। इसके बाद जब यूजर्स पैसेंजर्स डिटेल्स भरते हैं तक तक कई सीट्स पहले ही बुक हो जाती है। इसके लिए अच्छा यह होगा कि आप IRCTC Tatkal Automation Tool का इस्तेमाल करें।
ये आपको पैसेंजर डिटेल्स को भरने में मदद करेगा और आप जल्दी से टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। IRCTC Tatkal Automation Tool एक फ्री ऑनलाइन टूल्स हैं, जो बुकिंग में लगने वाले टाइम को कम करने में मदद करता है। दरअसल, यह प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग सर्विस लाइव होते ही नाम, उम्र, ट्रैवल डेट फटाफट भरने में मदद करता है, जिससे कंफर्म टिकट मिलने में आसानी होगी।
ये भी पढ़ें- WhatsApp ने 71.1 लाख भारतीय अकाउंट पर लगाई रोक, जानिए वजह...