हल्द्वानी: स्कूटी छीन ले जाने वाले सूदखोर और साथी पर दर्ज हुआ मुकदमा

हल्द्वानी: स्कूटी छीन ले जाने वाले सूदखोर और साथी पर दर्ज हुआ मुकदमा

हल्द्वानी, अमृत विचार। कर्ज के एवज में नई स्कूटी छीन लेने वाले सूदखोर पर कानूनी शिकंजा कस गया है। इस सूदखोर की धमकी और स्कूटी छीन लेने के बाद एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी थी। इस मामले में मुखानी पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर सूदखोर और उसके दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

देवपुर देवका निवासी मनोज पांडे ने पुलिस को बताया कि उसके भाई विनय ने बच्चीनगर निवासी हेमंच बिष्ट से कुछ रुपये ब्याज पर उधार लिए थे, लेकिन काम-धंधा मंदा होने के कारण वह समय से अदायगी नही कर पा रहा था। जिसको लेकर हेमंत और उसके साथ विनय को परेशान कर रहे थे।

कुछ समय पहले विनय ने किश्तों पर एक स्कूटी खरीदी थी। हीती 29 अक्टूबर की शाम वह स्कूटी पर सवार घर लौट रहा था। रास्ते में उसे हेमंत और उसके दोस्त ने रोक कर न सिर्फ स्कूटी छीना बल्कि काफी भला-बुरा कहा। विनय पैदल घर लौटा और अगली सुबह 30 अक्टूबर को जहर खा लिया। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मुखानी थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।