UP school exam : प्राइमरी और जूनियर स्कूलों का परीक्षा कार्यक्रम जारी

UP school exam : प्राइमरी और जूनियर स्कूलों का परीक्षा कार्यक्रम जारी

लखनऊ, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों का परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार की देर शाम जारी कर दिया गया। परीक्षा का आयोजन 11 मार्च 2024 से 15 मार्च 2024 तक होगा। 

इससे पहले 26 फरवरी से जिले स्तर पर समय सारिणी बेसिक शिक्षा अधिकारियो की ओर से जारी की जायेगी। फिर 4 मार्च को जनपद स्तर पर प्रश्नपत्रों को तैयार कर छपाई का काम पूरा होगा। इसके बाद 8 मार्च से खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से प्रश्नपत्रों का वितरण विद्यालय स्तर पर किया जायेगा। वहीं परीक्षा समाप्त होने के बाद मूल्यांकन कार्य व परीक्षा फल 20 मार्च तक तैयार किया जायेगा। इसके बाद 26 मार्च को परीक्षा फल की घोषणा करते हुए प्रगति रिपोर्ट तैयारी की जायेगी।

दो पालियो में होगी परीक्षा
परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जायेगा। प्रथम पाली में प्रात: 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली में साढ़े 12 बजे से दोपहर ढाई बजे तक समय निर्धारित किया गया है। परीक्षा का आयोजन पांच दिनों तक चलेगा। सभी बच्चों को समय से आने के लिए अनिवार्य किया गया है। परीक्षा से पहले शिक्षकों की ओर से बच्चों की काउंसलिंग की जायेगी।

बेसिक शिक्षा परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल के अनुसार सभी सरकारी स्कूलों का वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है। परीक्षा का आयोजन 5 दिनों तक होगा। इस संबंध में जिले स्तर पर सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों की ओर से दिशा निर्देश 26 फरवरी को जारी किए जायेंगे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : 20 दरोगा को वरिष्ठता के आधार पर मिली पदोन्नति

ताजा समाचार

रामपुर:मसवासी में हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त झुलसे मजदूर की हालत गंभीर 
पीलीभीत:बिना सुरक्षा इंतजाम किए हो रहा था काम, 50 फिट ऊंचे टिनशेड से गिरकर ठेकेदार की मौत
हरियाणा की शराब की बिहार में करते थे तस्करी: उन्नाव पुलिस ने दो तस्कर किया गिरफ्तार, इतनी बोतल शराब बरामद
हाईकोर्ट ने स्कूली इमारतों का निरीक्षण न करने पर जताई हैरानी, जानें क्या कहा...
उन्नाव में आधे से अधिक परीक्षार्थियों ने छोड़ी पीसीएस-प्री की परीक्षा: CCTV से रखी गई नजर, पुलिस व स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहे अलर्ट
हादसे में युवक की मौत, बचने के लिए खेत में दफना दिया शव: कानपुर के चकेरी में परिजनों ने किया हंगामा