मुरादाबाद : एक लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोपी लेखपाल निलंबित, जिलाधिकारी ने की कार्रवाई
मुरादाबाद, अमृत विचार। अनुसूचित जाति के व्यक्ति से पट्टे के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगना सदर तहसील के लेखपाल सुमन को भारी पड़ गया। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश उप जिलाधिकारी को दिया है। हालांकि अभी उप जिलाधिकारी को यह नहीं पता कि उनका लेखपाल निलंबित हो गया।
जिलाधिकारी की सख्त कार्यशैली से राजस्वकर्मी सहमे हैं। जिलाधिकारी ने पिछले दिनों एक अन्य लेखपाल के अलावा मतदाता सूची बनाने में लापरवाही बरतने वाले कई बीएलओ को निलंबित कर दिया था। अब सदर तहसील के लेखपाल पर गाज गिरी है। सदर तहसील के जिलाधिकारी को शिकायतकर्ता ने व्हाट्सएप पर एक वीडियो क्लिप भेजा। जिसमें लेखपाल सुमन पर आरोप है कि उसने अनुसूचित जाति के व्यक्ति से पट्टे के नाम पर एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
इस आडियो क्लिप को सुनने और जानकारी कराने के बाद जिलाधिकारी ने रिश्वत मांगने के आरोपी लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उप जिलाधिकारी सदर को तहसील सदर में तैनात लेखपाल सुमन को विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्य में लापरवाही करने और भ्रष्ट कर्मियों को कतई बख्शेंगे नहीं। अधिकारी-कर्मचारी अपनी लचर कार्यशैली उप जिलाधिकारी विनय पांडेय ने बताया कि अभी इस मामले की जानकारी उनको नहीं है। जिलाधिकारी का आदेश मिलने पर उसका पालन कराएंगे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : चालान काट 9 माह में यातायात पुलिस ने वसूले 4 करोड़